आईपीएल
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय क्रिकेट का रोमंचक त्यौहार आईपीएल दर्शकों को तो बंधने में कामयाब रहता ही है, साथ में क्रिकेट प्रेमी आईपीएल को पूरे सीजन खूब शौक से देखते हैं, आईपीएल एक ऐसा मंच है, जिसके जरिए भारत के युवा और उभरते हुए होनहार खिलाड़ी, आईपीएल में धमाल मचाकर, क्रिकेट प्रेमियों के बीच लोकप्रियता हासिल करते है, और इसी लोकप्रियता के जरिएं वो भारतीय चयनकर्तओं की नजर में आते हैं।

हमने बहुत बार देखा है, कि कुछ क्रिकेटर आईपीएल के मंच पर धमाल मचाकर स्टार बने हैं, और इसी स्टारडम के जरिए वो भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने में कामयाब भी हुए हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हुए हैं, जिन्होंने आईपीएल के जरिए भारतीय टीम में जगह तो बनाई, लेकिन वो भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके।

वो खिलाड़ी जो आईपीएल के जरिए भारतीय टीम में आए, लेकिन खेल नहीं पाए

हम आपको इस आर्टिकल में उन भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आईपीएल में धमाल मचाकर, भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई, लेकिन वो मौदान पर खेल नहीं पाएं।

#1, दीपक हुड्डा

दीपक हुड्डा

25 साल के दीपक हुड्डा दाएं हाथ के बैटिंग ऑलराउंडर हैं, जो आक्रामक स्टाइल और धुंआधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, दीपक हुड्डा ने टी-20 फस्ट क्लास क्रिकेट में साल 2013 में पदार्पण किया था। दीपक ने प्रदार्पण करते ही शानदार पदर्शन किया था, उनके इस प्रदर्शन को देख कर साल 2015 में किंग्स इलेवन पंजाब ने दीपक को अपने स्क्वॉड में शामिल किया।

साल 2016 में दीपक हुड्डा ने आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। उनके इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर भारतीय चयनकर्ताओं ने दीपक को श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी-20 क्रिकेट टीम में साल 2017 में शामिल किया, लेकिन दीपक को श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। तब से ही दीपक को भारत क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किया गया हैं।

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse