भारतीय दिग्गज खिलाड़ी और विश्व के सबसे सफल कप्तानो में से एक महेंद्र सिंह धोनी है. महेंद्र सिंह धोनी ने अपने क्रिकेट करियर में उपलब्धियां हासिल कर ली हैं. इस सीजन आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की ने सबसे पहले प्लेऑफ़ मे जगह बनाया.
आईपीएल के प्रत्येक सीजन में प्ले ऑफ में चेन्नई सुपरकिंग्स ने जगह बनाया है. सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जितने के बाद, इस प्रत्येक सीजन में प्ले ऑफ़ में पहुचने का राज के बारे में जब धोनी से पूछा गया तो उन्होंने बताने से इंकार कर दिया. लेकिन हम आपको बताते है धोनी के इस सफलता के राज के बारे में.
# 1.अपने घरेलु मैदान को अभेद बनाना
धोनी की सफलता का पहला राज है कि चेन्नई के होम ग्राउंड एम चिदंबरम स्टेडियम को अपना अभेद किला बनाना. जी हां, धोनी को उनके होम ग्राउंड पर हराना काफी मुश्किल है. चेन्नई ने अपने होम ग्राउंड पर खेले पिछले 18 मैचों में से धोनी ने 17 में जीत हासिल की है.
# 2. खिलाड़ियों को उनकी जिम्मेदारी समझाना
महेंद्र सिंह धोनी अपने खिलाड़ी और उनके रोल का पूरा ज्ञान होता है. इसलिए वो अपने टीम के खिलाड़ियों को उनकी रोल और जिम्मेदारी को पहले ही समझा देतें हैं. और किसी भी खिलाड़ी पर ज्यादा दबाव नहीं देते हैं.
# 3 खिलाड़ियों की क़ाबलियत को समझना
महेंद्र सिंह धोनी अपने टीम के सभी खिलाड़ियों की क़ाबलियत को अच्छी तरीके से पहचानते हैं. शायद इसलिए धोनी की सफलता का यह तीसरा राज है कि फ्लॉप होने के बावजूद खिलाड़ियों की काबिलियत पर अटूट विश्वास रखते हैं. धोनी खुद पर और अपनी टीम पर पूरा विश्वास रखते हैं. कई बार अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर भी वह खिलाड़ियों को टीम से बाहर नहीं करते बल्कि उनके प्रदर्शन को सुधरने के लिए उनकी मदद करते हैं. इस प्रकार का उदाहरण इस सीजन में शेन वाटसन ने दे दिया है.
# 4. मैदान पर सुपरकूल बनकर रहना
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का चौथे सफलता का राज मैदान पर भी एकदम कूल बनकर रहना. धोनी कोई भी परिस्थिति हो हमेशा उसे समान्य तरीके से लेते हैं, जिससे वे कैसी भी परिस्थिति में सही फैसला लेने में कोई दिक्कत नहीं हो पाती है और निर्णय सही होता है.
# 5. अंतिम गेंद तक लड़ना
धोनी की सफलता का पांचवा और सबसे बड़ा राज है उनका आखिरी गेंद तक लड़ते हैं. इस बात का जिक्र मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी भी ऐसा कहते हैं कि धोनी को मैच की पहली गेंद से लेकर आखरी गेंद तक हर चीज पता होती है. वह मैच को आखिरी गेंद तक खेलना जानते हैं, वह कभी हर नहीं मानते. यही वह वजह है जो धोनी को सबसे सफल कप्तानों में से एक बनाती है.
आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।