राहुल हार्दिक

आईपीएल सीजन-11 के 50वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को तीन रन से मात दी. इस मैच के आखिरी ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब के शानदार बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 60 गेंद पर 94 रनों की पारी खेली और 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए. किंग्स इलेवन पंजाब की इस हार से केएल राहुल काफी इमोशनल हो गए.
हार से निराश राहुल ने पंजाब की जर्सी उतार पहनी मुंबई की जर्सी, सीन देख हैरान रह गए लोग
जीत के करीब पहुंचकर आउट होने पर राहुल बेहद निराश दिखे. लेकिन इससे भी ज़्यादा दुख उनके चेहरे पर तब दिखा जब पंजाब ने महज़ तीन रनों से मैच गंवा दिया. आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रनों की ज़रूरत थी. बुमराह ने 19वें ओवर में 6 रन दिए और राहुल का बड़ा विकेट लिया था.लेकिन, मुंबई के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने ग़ज़ब की मिसाल पेश की. उन्होंने राहुल के साथ अपनी जर्सी एक्सचेंज की. आपको बता दें हार्दिक और राहुल काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों टीम इंडिया के लिए साथ में खेलते भी हैं.
हार से निराश राहुल ने पंजाब की जर्सी उतार पहनी मुंबई की जर्सी, सीन देख हैरान रह गए लोग

जर्सी एक्सचेज़ कर हार्दिक और राहुल ने सब का दिल जीत लिया. आपको बता दें कि फुटबॉल मैचों में अक्सर खिलाड़ी मुकाबले के बाद जर्सी एक्सचेंज करते दिखते हैं. ये पुरानी परंपरा है. राहुल ने मैच के बाद कहा, “हार्दिक और मैं अच्छे दोस्त हैं. हमने सोचा फुटबॉल की तरह हम भी क्यों ना ऐसा करें. जर्सी एक्सचेंज कर अच्छा लगा.”

इस वीडियो को इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक पेज पर शेयर किया गया है। फैन्स भी ये वीडियो और फोटो देखकर काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर इसे काफी शेयर कर रहे हैं.

Anurag Singh

लिखने, पढ़ने, सिखने का कीड़ा. Journalist, Writer, Blogger,