2- जेसन रॉय
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय भी उन खिलाड़ियों में से हैं, जो दूसरी फ्रेंचाइजी लीग में हिट रहते हैं, लेकिन आईपीएल में ना जाने कैसे मगर आउट ऑफ फॉर्म नजर आते हैं। दरअसल, जेसन रॉय आईपीएल के अलावा बांग्लादेश प्रीमियर लीग, बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, मजांसी सुपर लीग के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं।
इन सभी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वह अच्छी लय में नजर आए। हाल ही में उन्होंने बिग बैश लीग में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी। बल्लेबाज ने 12 मैचों में 27 के औसत से 355 रन बनाए थे। लेकिन इसके बावजूद उन्हें आईपीएल 2021 के ऑक्शन में खरीददार नहीं मिल सका, क्योंकि उनका प्रदर्शन आईपीएल में निराशाजनक रहा है।
2017 में गुजरात लायंस की तरफ से खेलते हुए रॉय 3 मैच में 59 रन बना पाए थे, तो वहीं 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स ( दिल्ली कैपिटल्स ) के लिए 5 मैचों में 120 रन बना सके।