IPL-chris gayle
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का आगाज हो चुका है. ये लीग आगे बढ़ने के साथ और भी रोमांचक होती जा रही है. खिलाड़ियों के लिए यह एक प्लेटफॉर्म है, जहां से लोगों की किस्मत बदलते देर नहीं लगती है. यह एक बड़ी वजह है कि इसे दुनिया की सबसे बड़ी लीग का नाम दिया गया है. अब तक कई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के जरिए बेहतरीन प्रदर्शन का नमूना पेश कर चुके हैं. साल 2008 से इस लीग की शुरूआत हुई थी और समय गुजरने के साथ ही ये दुनिया की एकमात्र नंबर-1 टी-20 लीग का दर्जा प्राप्त कर चुकी है.

14वें सीजन के आगाज के साथ ही इस रिपोर्ट के जरिए आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अब तक के आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) के अवॉर्ड पर कब्जा जमाया है. इस सूची में भारतीय खिलाड़ी तो हैं, लेकिन उसके साथ ही विदेशी प्लेयरों का सबसे ज्यादा बोलबाला रहा है.

सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले 5 क्रिकेटर

एबी डिविलियर्स

IPL

इस लिस्ट में पहले बात करते हैं दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज और आरसीबी के मौजूदा खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की. जो पूरे क्रिकेट जगत में 360 डिग्री के नाम से जाने जाते हैं. आईपीएल 2021 की शुरूआत हो चुकी है और इस सीजन में उन्होंने अपनी तूफानी  बल्लेबाजी से एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. साथ ही मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड की लिस्ट में अब तक उनका नाम सबसे आगे है. जिन्होंने आईपीएल (IPL) के पूरे सीजन में अब तक सबसे ज्यादा बार इस अवॉर्ड पर कब्जा जमाया है. 24 बार इस उपलब्धि को डिविलियर्स हासिल कर चुके हैं.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse