PBKS-KL Rahul
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

IPL 2021 के दूसरे चरण का शुभारम्भ हो चुका है। जिसके तीन मैच खेले जा चुके हैं। तीसरा मैच संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स और केएल राहुल की कमान वाली पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने पहले खेलते हुए 185 रन बनाए और पंजाब किंग्स को 183 पर ही रोक कर जीत हासिल कर ली।

 अब ऐसे में पंजाब की टीम ज्यादा कमाल तो नहीं कर सकी, लेकिन उनके कप्तान केएल राहुल ने जरूर एक कारनामा कर दिया है। केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर में 3000 रन पूरे कर लिए हैं। वैसे बता दें कि सबसे तेज रन बनाने के मामले में राहुल कुल दूसरे और पहले भारतीय हैं। चलिए आपको बताते हैं इस सफरनामे के बारे में।

सबसे तेज 3000 IPL रन बनाने के मामले में हैं दूसरे नंबर पर

1. 89 मैचों में बनाए राहुल ने 3 हजार रन

ipl rahul

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने IPL 2021 के दूसरे चरण में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 49 रन बनाए। उनकी इस पारी में 2 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। इस पारी में उन्होंने अपना 22 वां रन बनाते ही उन्होंने आईपीएल में अपने 3000 रन पूरे कर लिए।

 अब उनके खाते में 89 मैचों में 3027 रन दर्ज हो चुके हैं। आईपीएल में उनके बल्ले से 2 शतक व 25 अर्धशतक भी निकल चुके हैं। साथ ही विकेटकीपिंग करते हुए 45 कैच और 5 स्टंप भी कर चुके हैं। साथ ही 136.04 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse