ipl

सोमवार को दुबई में IPL 2022 में शामिल होने वाली दो नई टीमों के लिए बड़े-बड़े बिजनेसमैन ने बढ़-चढ़ कर बोली लगाई और आकिरकार दो नई टीमें खरीद ली गईं। जाने-माने उद्योगपति संजीव गोयनका और अंतरराष्ट्रीय इक्विटी फर्म इरेलिया कंपनी पीटीई लिमिटेड (सीवीसी कैपिटल) ने दो नई टीमों के लिए कुल 12,690 करोड़ रुपये की बोली लगाई। इतनी बड़ी बोली को देखकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न हैरान रह गए और उन्होंने BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली को इसके लिए बधाई दी।

Warne ने दी Ganguly को बधाई

दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन (IPL 2022) में शामिल होने वाली दो नई टीमों के लिए बोली लगाई गई। ये कहना गलत नहीं होगा कि बीसीसीआई ने जितनी उम्मीद की थी, उससे कहीं अधिक कीमत की बोली लगी और कुल 12,715 करोड़ रुपये की कमाई हुई। जिसे देखकर शेन वॉर्न ने सौरव गांगुली को बधाई देने के लिए पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा,

‘शानदार, दोनों टीमों के मालिकों को मेरी शुभकामनाएं। टीमों के लिए बड़ी रकम खर्च की गई, इससे ये पता चलता है कि क्रिकेट दुनिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय और बड़ा खेल क्यों है? सौरव गांगुली और BCCI और IPL से जुड़ी पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं।’

किसने कितने में खरीदी फ्रेंचाइजी?

IPL 2022: नई टीमों के माध्यम से हुई BCCI की मोटी कमाई, शेन वॉर्न ने दी Sourav Ganguly को बधाई
IPL 2022: नई टीमों के माध्यम से हुई BCCI की मोटी कमाई, शेन वॉर्न ने दी Sourav Ganguly को बधाई

इंतजार खत्म हुआ और IPL 2022 में शामिल होने वाली दो नई टीमें खरीद ली गई हैं। कोलकाता के दिग्गज उद्योगपति संजीव गोयनका के आरपी-एसजी समूह ने आईपीएल की लखनऊ फ्रेंचाइजी 7090 करोड़ रुपये में खरीदी। वहीं अंतरराष्ट्रीय इक्विटी निवेश फर्म सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को 5600 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने नाम कर लिया।

बीसीसीआई को 2022 से आईपीएल में हिस्सा लेने वाली दो नई टीमों से 10 हजार करोड़ रुपये के आसपास मिलने की उम्मीद थी लेकिन उसे 12,690 करोड़ रुपये की कमाई हुई। अब अगले सीजन टूर्नामेंट और भी बड़ा होगा और लगभग 74 मैच होने की उम्मीद है।