Dinesh Karthik, RCB vs RR

IPL 2022: दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की ओर से खेलते हुए प्रभावित किया है. उन्हें एक फिनिशर के तौर पर देखा जाने लगा है. कार्तिक ने अभी तक तीन मैच खेले हैं. पिछली तीनों मैचों में दिनेश कार्तिक ने नाबाद रहते हुए ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं. उनकी इन पारियों की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ की जा रही है. आरसीबी (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस खुद कार्तिक की आक्रामक बल्लेबाजी के कायल हो गए हैं.

Dinesh Kartik बनें ‘फिनिशर’ नंबर-1

RCB के खेमे को मिला 'क्रिस गेल' जैसा आक्रामक खिलाड़ी, 3 मैचों में ही कर दिया खुद को साबित
IPL 2022: Dinesh Karthik

आईपीएल का 13वां मुकाबला 5 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ खेला गया. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) का आक्रामक अवतार देखने को मिला. दिनेश कार्तिक ने 23 गेंद में 44 रन की नाबाद पारी खेली. बैंगलोर की तरफ से कार्तिक को निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उतारा जा रहा है. इसका मतलब साफ है कि कप्तान उन्हें खुलकर खेलने की छूट देना चाहते है. जहां वो टीम के लिए एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभा सकें.

अब बात करते है दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) की पिछली तीन धमाकेदार पारियों की, उन्होंने अभी तक तीन मैच खेले हैं और दिलचस्प बात यह है कि तीनों मैचों में ही नाबाद रहे. राजस्थान के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने 23 गेंद में 44 रन की नाबाद पारी खेली. पंजाब किंग्स के खिलाफ कार्तिक ने 14 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए थे. वहीं केकेआर के विरुद्ध उन्होंने 7 गेंदों पर नाबाद 14 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाई. दिनेश कार्तिक के इन आकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले मैचों में आरसीबी (RCB) के लिए वो फिनिशर की अहम भूमिका निभा सकते है.

दिनेश कार्तिक ने किया पैसा वसूल प्रदर्शन

Dinesh Karthik
Dinesh Kartik

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं. जैसा कि पिछले मैच में नाबाद रहते हुए अब तक 90 रन बनाए हैं वो अपने आप में काबिले तारीफ है. दिनेश कार्तिक क्रिस गेल की तरह आक्रामक अंदाज से रन बना रहे हैं. बस फर्क इतना है कि क्रिस गेल ओपनिंग करते थे. दिनेश कार्तिक निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए फिनिशर की भूमिका निभा रहे है.

दिनेश कार्तिक को आईपीएल 2022 की नीलामी में आरसीबी ने 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. जिसे घाटे का सौदा नहीं कहा जा सकता है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने अभी तक के मुकाबलों में पैसा वसूल प्रदर्शन किया है. कार्तिक आईपीएल के मंझे हुए खिलाड़ी है. जिन्होंने अबतक 201 आईपीएल मुकाबलों में 25.83 की एवरेज से 3848 रन बनाए. जिसका फायदा फाफ डु प्लेसिस की टीम को मिलता हुआ दिख रहा है.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...