KL Rahul Reserve massive praise for kagiso rabada and rassie dussen-IPL 2022
KL Rahul Reserve massive praise for kagiso rabada and rassie dussen-IPL 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन होने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इस बार टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. यानी रोमांच पहले से दोगुना होगा. क्योंकि खिताबी मुकाबले में 2 नई टीमें भी होंगी. लेकिन, उससे पहले नीलामी में खिलाड़ियों को लेकर सभी टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. इन दिनों जहां सभी फ्रेंचाइजियां नीलामी में खिलाड़ियों को टारगेट करने पर सोच-विचार कर रही हैं. तो वहीं केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका अफ्रीका के 2 खिलाड़ियों की तारीफ कर एक बड़ा इशारा किया है. जिनका इस साल आईपीएल 2022 (IPL 2022) ऑक्शन में किसमत चमक सकती है.

इन 2 अफ्रीकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन के कायल हुए केएल राहुल

KL Rahul

दरअसल जिन दो खिलाड़ियों की तारीफ में आईपीएल 2022 (IPL 2022) टीम लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान ने कसीदे पढ़े हैं वो अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और बल्लेबाज रासी वान डेर ड्यूसेन हैं. इन दोनों ने ही भारत के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन कर लोगों का ध्यान खींचा था. रबाडा ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया थी. इस श्रृंखला में उन्होंने सबसे ज्यादा 20 विकेट झटके थे.

वहीं रासी ड्यूसेन की बात करें तो उन्होंने टेस्ट सीरीज में ज्यादा रन तो नहीं बनाए थे. लेकिन, वनडे में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से जरूर लोगों का ध्यान खींचा था. केएल राहुल के नेतृत्व में टीम इंडिया को वनडे सीरीज 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस श्रृंखला में खुद कप्तान बने लोकेश राहुल का भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा. उन्होंने सिर्फ 25 की औसत से रन बनाए थे.

रबाडा और ड्यूसेन की तारीफ में केएल राहुल ने जमकर पढ़े कसीदे

kagiso rabada rassie van der dussen

हालांकि हाल ही में इंडिया टुडे के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो राहुल ने कहा,

‘हमने रबाडा को दिल्ली कैपिटल्स लिए एक महत्वपूर्ण गेंदबाज के तौर पर देखा है. उन्होंने दिल्ली की टीम की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई है. हर टीम रबाडा जैसे खिलाड़ी को अपने साथ रखना चाहेगी. वह 145 किमी. प्रति घंटे की अधिक रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और बहुत स्मार्ट क्रिकेटर हैं. हर कोई उन्हें टीम में चाहेगा.’

आईपीएल 2022 (IPL 2022) नीलामी से पहले केएल राहुल ने रासी वान डेर ड्यूसेन की भी तारीफ की. रासी के बारे में बात करते हुए केएल राहुल ने कहा,

‘ड्यूसेन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो वाकई में अच्छी तरह से स्पिन खेलना जानते हैं. यह अहम चीजे हैं. जब एक फ्रेंचाइजी किसी विदेशी बल्लेबाज को चुनती है तो उसमें यह अहम बात देखती है. हम भारत में आईपीएल खेलते हैं और टीमें बीच के ओवरों में बहुत सारे स्पिनर का इस्तेमाल करती है. आपको आईपीएल टीम का हिस्सा बनने के लिए अच्छी स्पिन गेंदबाजी आनी चाहिए.’