रवींद्र जडेजा- चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने एक नई जिम्मेदारी सौंपी थी। इस सीजन में फ्रेंचाइजी ने जडेजा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। इस आईपीएल संस्करण में एक खिलाड़ी और कप्तान दोनों ही रूपों में जडेजा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उन्होंने इस सीजन 8 मैचों में कप्तानी की जिसमें से टीम ने दो ही मुकाबलों में विजय प्राप्त की।
उनके इस खराब कप्तानी की वजह से उन्हे इस पद से इस्तीफा देना पड़ा और एमएस धोनी को वापस से टीम की कप्तानी सौंपी गई। वहीं एक खिलाड़ी के तौर पर जडेजा इस बार आईपीएल में लय में नहीं दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा जडेजा का इस साल का प्रदर्शन आईपीएल के पिछले सीजन के मुकाबले औसत से कम रहा है। सीजन में सात मुकाबले खेलते हुए जडेजा ने 19.33 की औसत से सिर्फ 116 रन बनाए हैं, जिसमें इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 26* रहा है। गेंदबाजी में जडेजा ने पांच विकेट हासिल किये हैं।