IPL 2022 के 15वें सीजन में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. एक तरफ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे विस्फोटक बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन, वह अपने बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है.
वहीं IPL 2022 में तीन ऐसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. आइये आपको बताते हैं कौन हैं वो 3 खिलाड़ी, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से तहलका मचा दिया.
1. महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स भले ही IPL 2022 में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही हो, लेकिन, स्टार बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के प्रदर्शन में कोई गिरावट नहीं आई है. माना जाता है कि धोनी प्रेशर वाले गेम बड़े कूल माइंड से खेलते हैं. ऐसा उन्होंने इस सीजन में करके दिखा दिया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने आतिशी बैटिंग कर आखिरी ओवर में 16 रन बनाकर CSK को मैच जिता दिया था.
वह अपने पुराने फिनिशिंग स्टाइल में लौट आए हैं. धोनी 40 की उम्र में भी गेंद को शानदार तरीके से बाउंड्री के पार पहुंचा रहे हैं. उनकी बैटिंग करने के अंदाज ने एक बार फिर सबको उनका दीवाना बना दिया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी बढ़ती उम्र के चलते फिनिशर की भूमिका नहीं निभा सकते. लेकिन, उन्होंने ये सारे भ्रम तोड़कर अपना क्लास दिखाया है.