IPL 2022 Auction

IPL 2022 Auction का मंच पूरी तरह से तैयार हो चुके है. आईपीएल का मेगा ऑक्शन 12-13 फरवरी को आयोजित किया जाएगा जिसमें कुल 590 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. इसमें 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं जबकि 300 से ज्यादा अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हैं. IPL 2022 Auction टूर्नामेंट में दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स और अहमदाबाद के जुड़ने से और दिलचस्प होने वाली है. इस नीलामी में सबसे 50 लाख की बेस प्राइस वाले लिस्ट में कुल 104 खिलाड़ी शामिल हैं.

50 लाख की बेस प्राइस में शामिल है 104 खिलाड़ी

IPL 2022 Auction

IPL 2022 Auction में 104 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये तय किया है, जिससे यह भीड़भाड़ वाली श्रेणी बन गई है. यह सूची वरिष्ठ खिलाड़ियों से लेकर होनहार युवा प्रतिभाओं से भरी हुई है. इसमें से कई भाग्यशाली खिलाड़ियों के ऊपर डी-डे पर बड़ी बोली लगने जा रही है.

इन 104 क्रिकेटरों की सूची में भारत के नियमित टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के अलावा हरफनमौला कृष्णप्पा गौतम, विजय शंकर, दक्षिण अफ्रीका के उभरते हुए युवा स्टार तेज गेंदबाज मार्को जेंसन (Marco Jansen) जैसे खलाड़ी शामिल है. जेंसन ने भारत के खिलाफ खेली गयी सीरीज में शानदार गेंदबाजी का नमूना दिखाया था. 

एस श्रीसंत भी है लिस्ट में शामिल 

IPL 2022 Auction

जानेमन मालन, ईश सोढ़ी, केशव महाराज, ब्रैंडन किंग, टिम सेफर्ट, ड्वेन प्रीटोरियस, शाई होप, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल इस सूची में शामिल कुछ शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं. दिलचस्प बात यह है कि भारत के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S. Sreesanth) को भी IPL 2022 Auction की इस सूची में शामिल किया गया है.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का नाम 2013 में फिक्सिंग में सामने आया था. जिसके बाद इनके ऊपर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था. पिछले साल यह प्रतिबन्ध ख़त्म हो गया था. जिसके बाद उन्होंने घरेलु क्रिकेट में तमिलनाडू के लिए वापसी भी की. वहीं, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, पैट कमिंस, क्विंटन डिकॉक, शिखर धवन, फ़ाफ़ डुप्लेसी, श्रेयस अय्यर, कैगिसो रबादा , मोहम्मद शमी और डेविड वॉर्नर बड़ी नीलामी की शुरुआत करने वाले मार्की (सबसे नामचीन) सेट का हिस्सा होंगे.