IPL 2021

मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के बाद अब इंग्लैंड में मौजूद खिलाड़ी IPL 2021 के दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए यूएई पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली अपने परिवार के साथ दुबई पहुंच चुके हैं। इस बात की जानकारी अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर तस्वीर शेयर करते हुए दी। 19 सितंबर से आईपीएल के यूएई लेग की शुरु होने वाली है और मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों का आमना-सामना होगा।

अनुष्का शर्मा ने दी दुबई पहुंचने की जानकारी

IPL 2021

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के उपलब्ध खिलाड़ियों के साथ फ्रेंचाइजी ने पहले ही यूएई पहुंचकर क्वारेंटीन अवधि पूरी कर IPL 2021 के यूएई लेग की तैयारियां शुरु कर दी थी। अब टीम के कप्तान विराट कोहली भी अपने परिवार के साथ यूएई पहुंच गए हैं। फिलहाल वह 6 दिनों के क्वारेंटीन में रहेंगे और फिर टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ जुडे़ंगे।

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लिखा हुआ नजर आ रहा है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- “हम दुबई में हैं।” बताते चलें, कोरोना वायरस के चलते भारत और इंग्लैंड सीरीज के बीच खेला जाने वाला आखिरी मैच रद्द कर दिया गया। जिसके बाद ही खिलाड़ी यूएई के लिए रवाना हो गए।

कोहली और सिराज पहुंचे दुबई

19 सितंबर से IPL 2021 की यूएई लेग की शुरुआत होने वाली है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ दोबारा अपने अभियान की शुरुआत करेगी। मैनचेस्टर टेस्ट के रद्द होने के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और मोहम्मद सिराज दुबई पहुंच चुके हैं।

आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडिल पर दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “जिस खबर का आप सभी को इंतजार था, विराट कोहली और मिया मैजिक (मोहम्मद सिराज) दुबई पहुंचकर टीम के साथ जुड़ चुके हैं।”