IPL 2021, BCCI

IPL 2021 का यूएई लेग शुरु हो चुका है और एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। लेकिन इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे में हाल ही में एक पॉजिटिव केस आया। टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोविड पॉजिटिव आए, जिसके बाद उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले 6 सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है। अब बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बोर्ड इस बात से चिंतित है, लेकिन घबराने वाली बात नहीं है।

चिंता में है BCCI

ipl 2021

यूएई लेग की धमाकेदार शुरुआत हुई है और सभी को बस इसी तरह टूर्नामेंट के आगे बढ़ने की उम्मीद है। लेकिन जब SRH के खेमे में तेज गेंदबाज टी नटराजनक की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तो यकीनन सभी डर गए। हालांकि इसका टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं पड़ा है और सभी मैच निर्धारित शेड्यूल के अनुसार खेले जा रहे हैं। मिड-डे के अनुसार  बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा,

“नहीं पता यह कैसे हुआ। खिलाड़ी यहां कड़े बायो बबल में हैं और हमने उन्हें अब ज्यादा एहतियात बरतने के लिए कहा है। हम उम्मीद करते हैं कि और कोई मामले सामने नहीं आएं जिससे टूर्नामेंट प्रभावित हो। हम चिंतित हैं लेकिन फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है। अच्छे की उम्मीद करते हैं।”

“सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को अपना पहला मैच खेला और नटराजन इससे पहले पॉजिटिव पाए गए। पूरी टीम कड़े बबल में थी।”

कोरोना के चलते ही रद्द हुआ था पहला चरण

IPL 2021-England

बीसीसीआई ने भारत में IPL 2021 की शुरुआत की थी। टूर्नामेंट के सिर्फ 29 मैच खेले गए थे और फिर बायो बबल के अंदर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे, जिसके बाद बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया था। मगर अब 19 सितंबर से यूएई की सरजमीं पर बचे हुए 31 मैचों का आगाज हो चुका है।

इस बार तो स्टैंड्स में दर्शकों की वापसी भी हो गई है। हालांकि IPL 2021 के दूसरे चरण में टी नटराजन के कोविड पॉजिटिव आने के बाद से भारतीय बोर्ड ने खिलाड़ियों को और अधिक एहतियात बरतने के लिए कह दिया है।