IPL 2021-BCCI
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

IPL 2021 को भारत में आयोजित किया गया था, लेकिन बायो बबल में कोविड मामलों के बढ़ने के चलते बीसीसीआई ने मेगा इवेंट को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया। इस सीजन के सिर्फ 29 मैच ही खेले गए और अब 31 मैच कब और कहां खेले जाएंगे इसपर चर्चा जारी है।

माना जा रहा है कि बीसीसीआई सितंबर की विंडो की ताक में है। वहीं मेजबानी के लिए कई विकल्प सामने आए हैं, जिसमें UAE, श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया आदि। लेकिन UAE में पिछली बार टूर्नामेंट सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था, इसलिए इस बार भी बचे हुए आईपीएल मैचों को यूएई में आयोजित किया जा सकता है।

BCCI व IPL के सीईओ हेमांग अमीन 29 मई को BCCI की होने वाली स्पेशल बैठक में IPL के बचे हुए मैच कराने के लिए इंग्लैंड और UAE में कराए जाने का प्रस्ताव रखेंगे। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 कारणों के बारे में बताते हैं, जिसके चलते टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों को UAE में आयोजित किया जा सकता है।

               UAE में IPL 2021 के बचे मैचों का आयोजन

कम लागत में खेले जा सकेंगे मैच

IPL 2021-BCCI

IPL दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग है, मगर अब उसे दोबारा शुरु करना वाकई बीसीसीआई के लिए एक मुश्किल बन चुकी है। इसके लिए इंग्लैंड व यूएई जैसे कुछ ऐसे विकल्प सामने आ रहे हैं, जहां सुरक्षित रूप से टूर्नामेंट को आयोजित तो किया जा सकता है।

अब तुलना करें, तो यकीनन UAE में कराने की पहली वजह है कि इंग्लैंड की तुलना में UAE में IPL कराने का खर्च कम पड़ेगा। इंग्लैंड में होटल, स्टेडियम आदि का खर्च UAE की तुलना में ज्यादा हैं। UAE में टीमें सड़क मार्ग से आसानी से स्टेडियम तक पहुंच सकती हैं। वहीं इंग्लैंड में ट्रैवल का खर्च बढ़ तो बढ़ेगा ही, साथ ही साथ ट्रैवल करने से खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने का खतरा भी बढ़ेगा।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse