प्लेइंग 11 में जगह बनाते नहीं दिख रहे रॉबिन उथप्पा
दूसरा सबसे बड़ा कारण यह हो सकता है. क्योंकि सीएसके के पास टॉप ऑर्डर में बेहतरीन बल्लेबाज पहले से ही मौजूद हैं, और प्लेइंग 11 में जगह बना चुके हैं, ऐसे में चेन्नई की तरफ से रॉबिन उथप्पा को लेकर किया गया फैसला टीम की बड़ी गलती कही जा सकती है.
चेन्नई की तरफ से रिटेन किए गए शीर्ष बल्लेबाजों की बात करें तो, ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस सुरेश रैना और अंबाती रायडू जैसे शानदार बल्लेबाज मौजूद हैं. ऐसे में रॉबिन उथप्पा को टीम में शामिल करने का कोई सवाल ही नहीं था, क्योंकि सीएसके में पहले से ही बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं.
यह वो खिलाड़ी हैं, जिनका बीते साल भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा था. ऐसे में कह सकते हैं कि इनमें से किसी को भी चेन्नई की टीम प्लेइंग 11 से बाहर करने की नहीं सोचेगी. इसलिए उथप्पा आईपीएल 2021 में टीम से बाहर ही बैठे हुए देखे जा सकते हैं.