आईपीएल 2021 शुरू होने होने को बस कुछ ही दिन रह गए। 9 अप्रैल से आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में देश-विदेश के कई स्टार क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। कुछ खिलाड़ी ऐसे में होंगे जिन्हे टीम के प्लेइंग इलेवन में लगातार मौके मिलेंगे जबकि कुछ खिलाड़ी शायद अपनी बारी का इंतजार करते रहें हैं और पूरा सीजन बीत जाए।
इसी क्रम में हम बात करेंगे 11 ऐसे में स्टार खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल 2021 में बेंच पर बैठ सकता हैं। यह सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन इनकी जगह इनके टीम में बनती नजर नहीं आ रही है। इन 11 खिलाड़ियों में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो पिछले सीजन भी बेंच पर बैठे नजर आए थे।
आईपीएल 2021 की संभावित बेंच इलेवन
क्रिस लिन
मुंबई इंडियंस के स्टार क्रिकेटर क्रिस लिन मौजूदा दौर के बेस्ट टी-20 बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन जब से वह मुंबई इंडियंस में गए हैं तब से उन्हे आईपीएल में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है।
पिछले सीजन क्रिस लिन अपना मौका आने का इंतजार करते रह गए और पूरा सीजन गया। मुंबई इंडियंस के पास क्विंटन डी कॉक एक बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं, ऐसे में क्रिस लिन को टीम ने एक विकल्प के तौर पर रखा है।