IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, बेन स्टोक्स हुए टूर्नामेंट में बाहर, जानिए वजह

IPL 2021 को शुरु हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ था और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस बात को ब्रिटिश मीडिया की एक रिपोर्ट द्वारा बताया गया है। स्टोक्स के जाने से राजस्थान के लिए अब आगे का सफर मुश्किल होने वाला है।

Ben Stokes हुए टूर्नामेंट से बाहर

Rajasthan Royals

आईपीएल 2021 में अब राजस्थान रॉयल्स के लिए आगे का सफर मुश्किल होने वाला है, क्योंकि टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) टूर्नामेंट से रूल्ड आउट हो गए हैं। ब्रिटिश मीडिया ने ऐसी रिपोर्ट दी है। इसमें बताया गया है कि स्टोक्स का हाथ टूट गया है। इसी वजह से वह आईपीएल 2021 से बाहर हो गए हैं।

ब्रिटिश अखबार दी इंडिपेंडेंट की खबर के अनुसार, बेन स्टोक्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी। यह चोट क्रिस गेल का कैच पकड़ने के दौरान लगी। इसके बाद वे कुछ देर के लिए मैदान से बाहर भी चले गए थे। हालांकि उन्होंने मैच में बल्लेबाजी की थी, मगर वह बिना रन बनाए शून्य पर ही आउट हो गए थे। हालांकि अभी फ्रेंचाइजी ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है।

जोफ्रा के बिना पहले से फीकी है गेंदबाजी इकाई

ben stokes

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पहले से ही फ्रैंचाइजी के साथ नहीं जुड़े हैं। अपनी कोहनी की चोट के चलते वह भारत के साथ खेली गई एकदिवसीय सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन सके थे और अब तक वह राजस्थान के साथ नहीं जुड़ सके हैं। इतना ही नहीं वह टूर्नामेंट में उपलब्ध होंगे या नहीं और होंगे तो कब होंगे, इस बात का अब तक पता नहीं चला है। बताते चलें, पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के सामने 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।