ipl
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

IPL 2021 का सीजन बहुत ही रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। एक ओर बल्लेबाज नए-नए आयाम हासिल कर रहे हैं, तो गेंदबाज भी उन्हें खामोश रखने के लिए आक्रामक रवैया अपना रहे हैं। इसी के साथ एक बेहतरीन गेंद व बल्ले के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है।

इस सीजन में अब तक गेंद और बल्ले के बीच वैसे तो कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। लेकिन इस बीच कुछ ऐसे गेंदबाज भी दिख रहे हैं, जिनके सामने बल्लेबाजों का बल्ला खामोश दिखा है। वह भी ऐसे बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे, जिनकी आक्रामकता के चर्चे सारे क्रिकेट जगत को पता हैं।

तो आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिनके सामने इस बार बल्लेबाज सौ बार सोचकर ही बल्ला चला रहे हैं।

1- मोहम्मद सिराज

ipl

इस लिस्ट में हम सबसे पहले आपको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बारे में बताएंगे। इस तेज गेंदबाज की जितनी तारीफ की जाए, उतनी ही कम होगी। आरसीबी के स्ट्राइक बॉलर ने आरसीबी की डेथ बॉलिंग को ऐसी मजबूती दी है, जिसका असर आपको खेल में साफ दिख रहा होगा।

दिल्ली वाले मैच को याद कर लें, तो क्रीज पर सेट ऋषभ पंत व शिमरॉन हेटमायर जैसे बल्लेबाजों के सामने सटीक यॉर्कर गेंदों का इस्तेमाल करते हुए सिराज ने 14 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया था, क्योंकि दिल्ली 1 रन से मैच हार गई थी।

यदि इस सीजन के प्रदर्शन पर गौर करें, तो सिराज ने अब तक 6 मैचों में 23 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें 67 डॉ बॉल्स फेंकी हैं। इस दौरान सिराज ने 27.83 के औसत व 7.26 की इकोनॉमी से 6 विकेट भी चटकाए हैं।

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse