IPL 2021 में इन 5 गेंदबाजो ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, भारतीय खिलाड़ियों का रहा दबदबा
2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

4. शार्दुल ठाकुर (चेन्नई सुपर किंग्स)

Shardul Thakur
Shardul Thakur

IPL 2021 की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता के मुख्य कारण हैं उसके गेंदबाज, जिन्होंने पूरे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बता दें कि इस टीम ने बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया है। इसी टीम के आलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को हालांकि इस सीन में बल्ले से ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन गेंद से तो अच्छा प्रदर्शन किया है।

शार्दुल ठाकुर ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुल 16 मैच खेले हैं और इन मैचों में 16 पारियों में ही गेंदबाजी भी की है। इन मैचों में उन्होंने 59.5 ओवर फेंके हैं और इनमें 527 रन दिए हैं। साथ ही इन मैचों में 8.80 की इकॉनमी के साथ कुल 21 विकेट झटके हैं। बता दें कि 28 गेंद में 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

3. जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)

bumrah ipl 2020
Jasprit Bumrah

पांच बार की IPL चैम्पियन मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाजी की अगुआई करने वाले जसप्रीत बुमराह ने हर साल बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2020 में भी दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट ले चुके बुमराह ने इस साल भी गेंदबाजी में झंडे गाड़ते हुए टीम को कई मैचों में जीत दिलवाई है।

हालांकि मुंबई इंडियंस इस साल ज्यादा कुछ नहीं कर सकी और उसे पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा। इस सीजन में मुंबई के जसप्रीत बुमराह ने 14 मैचों की 14 पारियों में गेंदबाजी की और 55 ओवर करते हुए 410 रन देते हुए कुल 21 विकेट झटके। साथ ही इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.45 की रही थी।

2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse