क्या ऋषभ पंत का यह सीजन होगा और भी धमाकेदार? कोच रिकी पोंटिंग ने दिया जवाब
Delhi Daredevils team coach Ricky Ponting with Rishabh Pant during the IPL T20 cricket match against Rajasthan Royals team at Sawai Mansingh Stadium in Jaipur , Rajasthan, India on 11th April,2018. (Photo by Vishal Bhatnagar/NurPhoto via Getty Images)

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग को अपने शीर्षक्रम खासकर स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत से इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र में प्रभावी प्रदर्शन की उम्मीद है. दरअसल रिकी पोंटिंग का मानना है कि वह इस युवा खिलाड़ी पर अपेक्षाओं का दबाव नहीं डालेंगे.

यही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि यह सीजन ऋषभ पंत के लिए कैसा जाने वाला है. आपको बता दें कि पिछले सीजन ऋषभ पंत ने कमाल का प्रदर्शन किया था.

ऋषभ पंत इस सीजन करेंगे धमाकेदार प्रदर्शन

ऋषभ पंत

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स केएल राहुल की अगुवाई वाली किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रविवार को आईपीएल 2020 के अभियान का आगाज करेगी. इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले पूर्व पोंटिंग ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

‘मुझे पूरी टीम से काफी उम्मीदें हैं और मुझे यकीन है कि ऋषभ इस बार भी धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे,  लेकिन एक कोच होने के नाते मैं ऐसी कोई अपेक्षायें नहीं रखना चाहता, जो खिलाड़ी को खुद से भी न हों. कोचिंग स्टाफ का काम टीम पर से दबाव कम करना है ताकि खिलाड़ी खुलकर स्वाभाविक खेल दिखा सकें.”

गौतलब है कि आईपीएल के पिछले सत्र में 16 मैचों में 162 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाने वाले पंत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 गेंद में 78 रन बनाये थे. उन्होंने यहां भी अभ्यास मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

बिना दर्शकों के खेलना होगा अजीब

क्या ऋषभ पंत का यह सीजन होगा और भी धमाकेदार? कोच रिकी पोंटिंग ने दिया जवाब

आपको बताद दें कि कोरोना महामारी के कारण इस साल आपको मैदान में दर्शक दिखाई नहीं देंगे. दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने भी इस बात को स्वीकार किया कि दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में खेलना अजीब होगा लेकिन कहा कि पहले मैच के बाद इसकी आदत पड़ जाएगी. इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि,

“मौजूदा हालात अलग है और कड़े प्रोटोकॉल लागू हैं जो बिल्कुल नए हैं. दर्शकों के बिना खेलना अजीब होगा लेकिन अब यहां ढाई सप्ताह हो चुके हैं. अभ्यास के दौरान कोचिंग स्टाफ ने भी इसके लिये काफी मेहनत की है और हमें पता है कि दुनिया भर में खासकर दिल्ली में हमारे प्रशंसक हमारे साथ है और हम उन्हें निराश नहीं करेंगे.”

लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध का कितना असर होगा ?

5 interesting cricket facts that you dont know, gayle creates history

दरअसल इस सीजन आईपीएल में एक और नए नियम लागू होगा. वह नियम है गेंद पर लार न लगाने का. आपको बता दें कि कोरोना के कारण आईसीसी ने गेंद पर लार लगाने को प्रतिबंधित कर दिया है. जब रिकी पोंटिंग से इस विषय पर सवाल किया गया तो यह पूछने पर आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा,

“असल में लार का इस्तेमाल गेंदबाजों की आदत बन चुकी है और अनजाने में भी गेंदबाज ऐसा कर जाते हैं. हमें बताया गया है कि ऐसा करने पर कड़े जुर्माने का प्रावधान है. इस संबंध में खिलाड़ियों को तफ्सील से बताया जाएगा. वैसे भी गेंद की चमक बरकरार रखने के लिये लार के इस्तेमाल की टी20 में उतनी जरूरत नहीं होती, जितनी टेस्ट क्रिकेट में.”