आईपीएल 2020

आईपीएल 2020 का आगाज हो चुका है और एक के बाद एक बेहद रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। अब तक टूर्नामेंट में 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं। यकीन मानिए जबरदस्त आगाज से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यूएई में आयोजित होने वाला आईपीएल 2020 किस हद तक रोमांचित हो सकता है। तो आइए प्वॉइंट्स टेबल पर एक नजर डाल लेते हैं, साथ ही देख लेते हैं कि पर्पल कैप और ऑरेन्ज कैप की रेस में कौन सा खिलाड़ी आगे निकल रहा है।

मुंबई इंडियंस है टेबल टॉपर

आईपीएल 2020

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस अब तक टूर्नामेंट में 2 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले गए ओपनिंग मैच में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले गए मुकाबले में मुंबई ने जीत दर्ज कर ली।

इसी के साथ अब मुंबई की टीम 2 अंकों और अच्छे रन रेट के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर नंबर-1 पर काबिज है। वहीं राजस्थान रॉयल्स दूसरे, रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर तीसरे व दिल्ली कैपिटल्स चौथे नंबर पर बरकरार है। हालांकि अभी तो टूर्नामेंट का आगाज हुआ है, जैसे-जैसे ये आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे आपको प्वॉइंट्स टेबल पर अंतर देखने को मिलेंगे।

फाफ डु प्लेसिस ने बनाए सबसे अधिक रन

आईपीएल 2020 में अब तक ऑरेन्ज कैप की रेस में फाफ डु प्लेसिस सबसे आगे दिख रहे हैं। असल में चेन्नई के अनुभवी बल्लेबाज डु प्लेसिस ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में उन्होंने अच्छा स्कोर किया है। पहले मैच में उन्होंने 58 रन बनाए, तो वहीं राजस्थान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 72 रन बनाते हुए विस्फोटक पारी खेली। 2 मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ, जिस तरह डु प्लेसिस बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह चेन्नई की टीम के लिए अच्छे संकेत हैं।

वहीं दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने पहले मुकाबले में 12 रन व दूसरे मुकाबले में 80 रन की मैच जिताऊ पारी खेली है। तीसरे नंबर पर मयंक अग्रवाल हैं जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच में 89 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उसके बाद नंबर-4 पर 74 रनों के साथ संजू सैमसन हैं।

सैम करन ने लिए सर्वाधिक विकेट

आईपीएल 2020

यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2020 में पर्पल कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के 2 गेंदबाज सैम करन व लुंगी नगिडी नजर आ रहे हैं। करन ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और इसमें उन्होंने 61 रन देकर 4 विकेट झटके हैं।

नंबर-2 पर भी सीएसके के तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी का नाम है, जिन्होंने 94 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए हैं। नंबर-3 पर 3 विकेट के साथ मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल 3 विकेट के साथ नंबर-4 पर हैं।