आईपीएल 2020 का 5वां मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में 23 सितंबर को खेला जाएगा. इस मैच में जहाँ एक तरफ मुंबई इंडियंस एक मैच हारकर मैदान में उतरेगी, वहीँ दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली केकेआर अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
मॉर्गन और कमिंस के आने से केकेआर है संतुलित
दो बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमा चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बीते पांच सीजन से सूखे की मार झेल रही है. हालाँकि इस सीजन कोलकाता की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. दरअसल इंग्लैंड को 50 ओवरों का विश्व कप 2019 जिताने वाले कप्तान इयोन मार्गन इस सीजन में केकेआर की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.
कार्तिक की कप्तानी पर बीते सीजन में काफी सवाल उठे थे. मजबूत नेतृत्व क्षमता वाले मोर्गन इस सीजन में उनकी मदद करते दिखेंगे. वहीं, इस फ्रेंचाइजी ने सर्वाधिक 15.5 करोड़ रुपये खर्च कर दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज पैट कमिंस को भी टीम के साथ जोड़ा है. टीम के पास बल्लेबाज शुभमन गिल के अलावा युवा प्रतिभा के रूप में कमलेश नागरकोटी जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं.
इसके अलावा टीम के पास सुनील नारेन और आंद्रे रसेल के रूप में 2 शानदार ऑल राउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो किसी भी परिस्थति में टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने में सक्षम हैं. कुल मिलाकर देखा जाये तो केकेआर की टीम इस सीजन बहुत मजबूत नजर आ रही है.
खाता खोलने को बेक़रार होगी मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2020 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली करारी हार को भुलाकर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस बुधवार को कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज कर अपना खाता खोलने को बेक़रार होगी. मुंबई इंडियंस की टीम काफी बैलेंस्ड नजर आ रही है, टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का परफेक्ट मिक्सचर है.
टीम का बैटिंग लाइन-अप काफी मजबूत नजर आता है. कप्तान रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी जहां टॉप ऑर्डर को मजबूत करते हैं. वहीँ हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और कीरोन पोलार्ड के रूप में मुंबई इंडियंस के पास कुछ धांसू ऑलराउंडर्स हैं, जो जरूरत पड़ने पर पहले भी फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा चुके हैं.
जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाले पेस अटैक में ट्रेंट बोल्ट, मिशेल मैक्लिनेगन और पैटिंसन शामिल हैं, जो टीम को मजबूती देते हैं.
हेड टू हेड
कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस ने अब तक आईपीएल इतिहास में एक भी 13 बार आमने-सामने आई हैं. जिसमें कोलकाता नाईट राइडर्स ने 6 बार जीत दर्ज की है और वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस ने 19 मैच जीते हैं. ऐसे में रिकॉर्ड के मामले में मुंबई इंडियंस कोलकाता नाईट राइडर्स से बेहतर है.
पिच का हाल
आईपीएल 2020 का तीसरा मैच 21 सितंबर को आभू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैदान पर स्पिन फ्रेंडली विकेट्स होंगे. मगर दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस के चलते मुश्किल हो सकती है. इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना चाहेगी.
मौसम का हाल
आईपीएल 2020 का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. 23 सितंबर को अबू धाबी का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. तापमान 38 डिग्री से 29 डिग्री तक रहेगा.
हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलेगी. लेकिन इस मैच में भी खिलाड़ियों को ह्यूमिडिटी परेशान करेगी, क्योंकि ह्यूमिडिटी 52 प्रतिशत रहने वाली है. हालांकि खिलाड़ियों ने इस माहौल में खेलने के लिए अब तक खुद को तैयार कर लिया होगा.
कहाँ-कहाँ देख सकेंगे मैच
आईपीएल 2020 में अभी तक खेले गए हर मैच की तरह ही कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला दूसरा मैच भी यूएई समयानुसार 6 बजे और भारत समयानुसार 7.30 बजे से शुरु होगा. इन मैचों को आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3, डिजनी हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं.
दोनों टीमों की प्लेयिंग इलेवन
केकेआर प्लेइंग इलेवन– सुनील नरेन, शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और लॉकी फर्ग्यूसन.
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, जेम्स पैटीन्सन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.