दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2020 का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स व किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा। ये मैच दिल्ली कैपिटल्स के होम ग्राउंड दुबई स्पोर्ट्स सिटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली व पंजाब दोनों ही टीमें जीत दर्ज कर विजयी शुरुआत करना चाहेंगी। मगर दुबई की ह्यूमिडिटी भरे मौसम में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को मुश्किल हो सकती है। तो आइए इस मैच के खेले जाने से पहले ही आपको इस मैच की पूरी डीटेल्स के बारे में बताते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम है संतुलित

आईपीएल 2020

आईपीएल 2020 की टीम पूरी तरह से संतुलित नजर आ रही है। हालांकि पहले मैच में टीम में हिस्सा लेने वाले ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के खिलाड़ी फेंचाइजी के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। लेकिन इसके बावजूद ये टीम पूरी तरह से मजबूत है। बल्कि ये कहना गलत नहीं होगा कि दिल्ली की भारत के स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई है।

दिल्ली की टीम के पास बेहतरीन सलामी जोड़ी, विस्फोटक फिनिशर्स व तेज गेंदबाजों के साथ-साथ बेहतरीन स्पिन गेंदबाज भी शामिल हैं। अब जैसा की आप सभी जानते हैं कि इस सीजन में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहने वाला है, तो टीम के पास क्वालिटी स्पिनर्स हैं, जो टीम को मैच जिताने में मदद कर सकते हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब की कमान संभालेंगे केएल राहुल

आईपीएल 2020

आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है। वहीं इस टीम के मुख्य कोच दिग्गज अनिल कुंबले हैं। कुंबले की कोचिंग व केएल की कप्तानी के कॉम्बिनेशंस से किंग्स इलेवन पंजाब के फैंस को काफी अधिक उम्मीदें हैं। असल में, केएल राहुल के लिए बतौर कप्तान ये पहला आईपीएल सीजन होगा और सभी की नजरें उनपर टिकी होंगी।

किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल को टीम में शामिल किया है। मगर वह पहले मैच में टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। ऐसे में पंजाब की टीम के लिए पहला मैच जीतना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि पहले मैच में उनका सामना श्रेयस अय्यर की कप्तानी की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स से होने वाला है। एक बार फिर पंजाब की टीम अपने शुरुआती बल्लेबाजों पर निर्भर नजर आ रही है।

हैड टू हैड

दिल्ली कैपिटल्स व किंग्स इलेवन पंजाब उन फ्रेंचाइजियों में से हैं, जिन्होंने अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। ये दोनों टीमें आईपीएल में 24 बार आमने-सामने आई हैं। जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने 14 बार जीत दर्ज की है और दिल्ली कैपिटल्स ने 10 बार मैच जीते हैं।

कैसा रहेगा पिच का हाल

आईपीएल 2020

आईपीएल 2020 का दूसरा मैच 20 सितंबर को दुबई के दुबई स्पोर्ट्स सिटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दुबई, दिल्ली कैपिटल्स का घरेलू मैदान है। जैसा की क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने पहले ही साफ कर दिया है कि यूएई के मैदानों पर स्पिन फ्रेंडली विकेट्स होंगे।

अब यदि दुबई की पिच की बात करें, तो पिच पर घास नहीं होगी, परिणामस्वरूप स्पिन गेंदबाजों के लिए पिच पर मदद होगी। दुबई की पिच पर ये आईपीएल का पहला मैच खेला जा रहा है। तो टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी, ताकि वह नई पिच पर बिना किसी समस्या के बल्लेबाजी कर सके।

कैसा रहेगा मौसम का हाल

आईपीएल 2020

आईपीएल 2020 का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस पहले मैच की ही तरह दूसरे मैच का भी आनंद उठा सकेंगे। 20 सितंबर को दुबई का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा।

तापमान 37 डिग्री से 28 डिग्री तक रहेगा। हवा 24 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलेगी। लेकिन इस मैच में भी खिलाड़ियों को ह्यूमिडिटी परेशान करेगी, क्योंकि ह्यूमिडिटी 48 प्रतिशत रहने वाली है। हालांकि खिलाड़ियों ने इस माहौल में खेलने के लिए अब तक खुद को तैयार कर लिया होगा।

कब-कहां देख सकते हैं मैच?

आईपीएल 2020

आईपीएल 2020 के मैचों के समय में बदलाव किया गया है। इस बार रात को 8 बजे शुरु होने वाले मैच 7.30 बजे खेले जाएंगे। वहीं डबल हेडर वाले दिन दोपहर में 4 बजे शुरु होने वाले मैच 3.30 बजे से शुरु होंगे। इन मैचों को आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3, डिजनी हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन टीम

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगीसो रबाडा, ईशांत शर्मा, एनरिक नॉर्टजे।

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, रवि विश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉन्ट्रेल, हार्डस बिजलोन।