IPL 2020 : हैरी गर्ने की जगह USA के इस खिलाड़ी को KKR ने दी टीम में जगह

काउंटी क्रिकेट क्लब नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज हैरी गर्ने कोलकाता नाईट राइडर्स से कंधे की चोट की वजह से बाहर हो गये थे, इस खबर की पुष्टि खुद तेज गेंदबाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों को दी थी.

उन्होंने नॉटिंघमशायर की वेबसाइट पर एक बयान में कहा,

” इस पहले ही क्रिकेट के दोबारा शुरू नहीं होने के कारण काफी झुंझलाहट थी। मैं ब्लास्ट को मिस करने से काफी निराश हूं।”

कोलकाता ने इस 29 साल के खिलाड़ी को बनाया रिप्लेसमेंट

IPL 2020 : हैरी गर्ने की जगह USA के इस खिलाड़ी को KKR ने दी टीम में जगह

कोलकाता नाईट राइडर्स ने हैरी गर्ने की जगह USA के 29 साल के तेज गेंदबाज अली खान को अपनी टीम में जगह दी है. अली खान, आईपीएल 2020 खेलने वाले USA के पहले खिलाड़ी बने हैं. अली खान से पहले USA के किसी भी खिलाड़ी को आईपीएल में अब तक मौका नही मिला था, हालाँकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं ये तो समय ही बतायेगा, फिलहाल उन्हें आईपीएल में जगह मिल चुकी है.

केकेआर ने रखा था रडार में

केकेआर ने इस खिलाड़ी पर CPL से ही नजर रखी थी, अली खान ने CPL 2020 में 8 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किये हैं, इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.43 का रहा है. आईपीएल में खेलने से पहले वो CPL में शाहरुख खान की ही टीम टीकेआर का हिस्सा थे.

TKR ने इस CPL में अपने सभी 14 मैच जीत ख़िताब पर कब्जा जमाया है. इस दौरान सुनील नरेन और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ियों ने टीम की जीत में अहम योगदान निभाया है.

NISHANT

खेल पत्रकार