हरभजन सिंह

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए आईपीएल 2020 आसान नहीं होने वाला है। इसका सबसे बड़ा कारण उनकी टीम के 2 अनुभवी सुरेश रैना और हरभजन सिंह का नाम वापस लेना है। जी हां, रैना के बाद भज्जी ने भी पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल के 13वें सीजन से नाम वापस ले लिया है। मगर अब दिग्गज के करीबी दोस्त ने उस कारण का खुलासा किया है, जिसके चलते भज्जी ने लीग से नाम वापस लेने का फैसला किया।

हरभजन सिंह ने क्यों लिया नाम वापस

हरभजन सिंह

चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने आईपीएल 2020 से नाम वापस ले लिया है। भज्जी टीम के साथियों के साथ ना तो चेन्नई में आयोजित ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा ले सके थे और ना ही उन्होंने साथी खिलाड़ियों के साथ यूएई के लिए उड़ान भरी थी।

इसके बाद फिर भज्जी ने आखिरकार आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया। अब स्पिनर के एक करीबी दोस्त ने इसके पीछे के कारण का खुलासा किया है। उन्होंने पीटीआई से बात करते हुए बताया,

“चेन्‍नई सुपर किंग्‍स में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण भज्‍जी के पीछे हटने की वजह नहीं है, लेकिन जब आपकी पत्‍नी और छोटा बच्‍चा तीन महीने तक आपसे दूर रहेंगे तो आपकों सोचने की जरूरत पड़ेगी। ऐसी परिस्थिति में आपका दिमाग बार-बार परिवार की तरफ जाएगा और आप पूरी तरह से खेल पर फोकस नहीं कर पाएंगे।

ऐसी परिस्‍थति में यह मायने नहीं रखता कि आईपीएल से आपको दो करोड़ रुपये मिल रहे हैं या फिर 20 करोड़ रुपये। पैसे की बात आपके दिमाग में आखिरी में आएगी।”

हरभजन ने दिया था पारिवारिक कारणों का हवाला

अभी आईपीएल 2020 की शुरुआत नहीं हुई है और चेन्नई सुपर किंग्स को बड़े-बडे़ झटके लग चुके हैं। जी हां, पहले सुरेश रैना और फिर हरभजन सिंह ने आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया। भज्जी ने इसके लिए खुद ट्वीट किया था।

इसमें हरभजन ने लिखा- “मैं इस साल निजी कारणों से आईपीएल नहीं खेलूंगा. यह एक मुश्किल समय है और मैं यहां निजता की उम्मीद करता हूं. मैं परिवार के साथ समय गुजारूंगा. सीएसके प्रबंधन ने मुझे बहुत ही ज्यादा सहयोग दिया है और मैं उन्हें बेहतरीन आईपीएल के लिए शुभकामनाएं देता हूं”