दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया मैच रोमांच के सारे स्तरों को पार करते हुए सुपर ओवर तक पहुंचा। जहां दिल्ली ने जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में जान लगा दी और आखिर में जीत हासिल की। मैच खत्म होने के बाद कप्तान अय्यर ने इस खिलाड़ी को जीत का श्रेय दिया।

मार्कस स्टोइनिस और रबाडा ने जिताया मैच

दिल्ली कैपिटल्स

किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेले गए आईपीएल 2020 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर तक पहुंचे बेहद रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की। इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने श्रेय अपनी टीम के विदेशी खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस व कगिसो रबाडा को दिया। अय्यर ने कहा कि,

” मैच में इस तरह के उतार चढ़ाव देखना मुश्किल था लेकिन हमारी टीम इसकी अभ्यस्त है। यहां तक कि पिछले सत्र में भी हमने ऐसी परिस्थितियों का सामना किया था। दिल्ली कैपिटल्स की जीत के नायक मार्कस स्टोइनिस और कगिसो रबाडा रहे। रबाडा ने सुपर ओवर में केवल दो रन दिए और दो विकेट लिए। अय्यर ने कहा कि रबाडा मैच विजेता खिलाड़ी और जिस तरह से स्टोइनिस ने बल्लेबाजी की उससे मैच का पासा ही पलट गया।”

टीम को करना होगा कैच लेने का अभ्यास

आईपीएल 2020 का आयोजन कोरोना वायरस के चलते यूएई में हो रहा है। दिल्ली और पंजाब के बीच खेला गया मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत दर्ज की। लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर का मानना है कि टीम को कैच लेने की प्रैक्टिस करनी होगी। मैच खत्म होने के बाद अय्यर ने कहा,

” रोशनी आंखों पर पड़ने के कारण कैच लेना मुश्किल था लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। हमें इस विभाग में सुधार करना होगा। हमारे पास स्कोर छोटा था, इसलिए हमें विकेट्स की जरुरत थी औऱ मैं जानता था कि अगर मैं रबाडा के ओवर बचाकर रखूंगा तो मुझे मदद मिलेगी। अश्विन के उस एक ओवर ने मैच को पलट दिया। अक्षर पटेल ने रविचंद्रऩ अश्विन के इंजर्ड होने के बाद मिडिल ओवर्स में काफी अच्छा किया। हम आमतौर पर लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरते हैं।”

रबाडा और स्टोइनिस ने जिताया मैच

दिल्ली कैपिटल्स

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कगिसो रबाडा व मार्कस स्टोइनिस ने दिल्ली कैपिटल्स को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। स्टोइनिस ने 21 गेंदों पर 53 रन की शानदार पारी खेली और इसके बाद जब टीम को जरुरत थी, तब 2 विकेट निकाले। इसके लिए स्टोइनिस को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इसके अलावा कगिसो रबाडा ने मैच के दौरान तो शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट निकाले ही, लेकिन साथ ही उन्होंने सुपर ओवर में पंजाब के 2 विकेट चटकाते हुए टीमको 2 रन के स्कोर पर ही रोक दिया। जिसके बाद दिल्ली के लिए जीत साफ हो गई और सुपर ओवर में मैदान पर उतरे अय्यर-पंत ने आसानी से जीत दर्ज कर ली।