दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2020 का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स व किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा। ये मैच दिल्ली कैपिटल्स के होम ग्राउंड दुबई स्पोर्ट्स सिटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का पलड़ा भारी लग रहा है, लेकिन पंजाब की कप्तानी केएल राहुल करेंगे और फैंस को अपने युवा कप्तान से काफी उम्मीदें हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको मैच शुरु होने से पहले बता देते हैं कि, इस मैच में मौसम का क्या हाल रहने वाला है।

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

आईपीएल 2020

आईपीएल 2020 का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होगा। इस मैच में दिल्ली व पंजाब की टीमें जीत दर्ज करने की हर संभव कोशिश करेंगी, क्योंकि सभी टीमें टूर्नामेंट में जीत के साथ प्रवेश करना चाहेगी। अब यदि 20 सितंबर को दुबई के मौसम की बात करें, तो क्रिकेट फैंस मैच का पूरा लुफ्त उठाते नजर आएंगे।

मैच की शुरुआत यूएई समयानुसार 6 बजे और भारत के अनुसार 7.30 बजे होगी। मैच की शुरुआती वक्त में मौसम पहली पारी के दौरान तापमान 38 डिग्री, हवा 15 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलेगी। मौसम में नमी 50 प्रतिशत होगी। वहीं दूसरी पारी में नमी बढ़ जाएगी और खिलाड़ियों को इसके चलते थोड़ी मुश्किल हो सकती है। दूसरी पारी के दौरान दुबई का तापमान थोड़ा गिरकर 29 डिग्री पर पहुंच जाएगा और हवा उसी रफ्तार से बहेगी। लेकिन यूएई में आयोजित होने वाले लगभग सभी मैचों में खिलाड़ियों को दूसरी पारी में ह्यूमिडिटी परेशान कर सकती है।

दिल्ली की टीम नजर आ रही है मजबूत

दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2020 का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स व किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाने वाला है। इस बार दोनों ही टीमों के फैंस उनसे काफी उम्मीदें करेंगे, क्योंकि टीमें पहले से मजबूत स्थिति में हैं। यदि हैड टू हैड पर गौर करें, तो दोनों टीमों के बीच 24 बार मुकाबले हुए हैं, जिसमें 14 बार पंजाब ने 10 बार दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की है।

हालांकि इस मैच की यदि प्रिडिक्शन की बात करें, तो दिल्ली कैपिटल्स के जीतने के अधिक चांसेस नजर आ रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है, टीम का पूरी तरह संतुलित होना। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के खिलाड़ी नहीं जुड़ सकेंगे। लेकिन दिल्ली की टीम बिना उन खिलाड़ियों के बिना भी बेहद मजबूत है। लेकिन केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम को आईपीएल 2020 के पहले मैच में संघर्ष करना पड़ सकता है।

संभावित प्लेइंग इलेवन टीम

आईपीएल 2020

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगीसो रबाडा, ईशांत शर्मा, एनरिक नॉर्टजे।

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, रवि विश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉन्ट्रेल, हार्डस बिजलोन।