गौतम गंभीर

कोरोना वायरस के साए में आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से यूएई के मैदानों पर होने वाला है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को कोविड-19 से सुरक्षित रखने के लिए बायो सिक्योर बबल में टूर्नामेंट खेला जाएगा। अब दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने आगामी सीजन में खिलाड़ियों को दिशानिर्देशों का पालन करने पर जोर देते नजर आए हैं।

खिलाड़ियों को करना चाहिए

'मुझे नहीं लगता खिलाड़ी कोरोना से डरेंगे', आईपीएल में कोरोना के खतरे पर बोले गौतम गंभीर

कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2020 पहले ही 5 महीने की देरी से शुरु हो रहा है। इस सीजन पर कोरोना वायरस का साया बना हुआ है। मगर यदि खिलाड़ी व सपोर्टिंग स्टाफ बीसीसीआई द्वारा जारी एसओपी के नियमों का कड़ाई से पालन करते हैं, तो आईपीएल में किसी को भी कोई समस्या नहीं होगी। अब गौतम गंभीर ने एएनआई से इस बारे में बात करते हुए कहा,

“मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ी इससे डरेंगे। बायो सिक्योर बबल में रहना और दिशानिर्देशों का पालन करना महत्वपूर्ण है। सिर्फ एक व्यक्ति के कारण, टूर्नामेंट का बलिदान नहीं किया जा सकता है। इसलिए, यह महत्वपूर्ण है। निर्देशों और दिशानिर्देशों का पालन करें।”

कोई भी टीम जीत सकती है खिताब

आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन यूएई के तीन मैदान अबु धाबी, दुबई व शारजाह में होगा। आगामी सीजन के लिए खिलाड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई के 2 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए थे। दिल्ली कैपिटल के टूर्नामेंट जीतने की संभावनाओं पर बोलते हुए गंभीर ने कहा कि,

“आईपीएल एक तरह का टूर्नामेंट है जहां कोई भी टीम किसी अन्य टीम को हरा सकती है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप यात्रा कैसे शुरू करते हैं। इसके अलावा, भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले 6 महीनों से कोई क्रिकेट नहीं खेला है, चाहे वे जंग खाएं या नहीं। एक बार टूर्नामेंट शुरू होने के बाद जाना जाता है।”

दिल्ली कैपिटल्स जीत सकती है खिताब

आईपीएल 2020

आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम खिताबी जीत दर्ज करने की मजबूत दावेदारी पेश कर सकती है। सात सालों के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2019 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई किया था।

रिकी पोंटिंग की कोचिंग में यकीनन टीम के प्रदर्शन में बदलाव देखने को मिला है। ऐसे में अब आगामी आईपीएल सीजन में दिल्ली की टीम खिताबी जीत दर्ज करने की काबिलियत रखती है। क्योंकि टीम की बल्लेबाजी व गेंदबाजी इकाई मजबूत है और इस सीजन में टीम के पास युवा खिलाड़ियों के जोश के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ी भी हैं, जो टीम को खिताब जिताने में मददगार साबित हो सकते हैं।