मुरीब उर रहमान
अफगानिस्तान के शानदार गेंदबाजी मुजीब उर रहमान को इस साल आईपीएल की नीलामी के लिए रिलीज कर दिया गया है. साल 2020 में युवा गेंदबाज रहमान किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा था. लेकिन इस साल उन्हें रिलीज खिलाड़ियों कि लिस्ट में शामिल किया गया है. (सीपीएल में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे)
बीते साल मुजीब उर रहमान को आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने सिर्फ 2 मुकाबले में खेलने का मौका दिया था. जिसमें वो काफी महंगे साबित हुए थे, और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. इसी प्रदर्शन के चलते फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया. जबकि इस समय रहमान काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
हाल ही में सीपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किया था. इसके साथ बीबीएल में भी उन्होंने होबर्ट टीम के खिलाफ आक्रामक गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. इसमें उनका इकोनॉमी औसत 3.75 का रहा है. ऐसे में उन्हें रिलीज करने का फैसला समझ के परे कहा जा सकता है.