IPL 2021: ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं 2 करोड़ की बेस प्राइज वाले 3 खिलाड़ी
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

आईपीएल 2021 के ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। 18 फरवरी को चेन्नई में आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट ने इस बात का खुलासा भी कर दिया है कि इस सीजन 1097 खिलाड़ियों ने अपना नाम ड्राफ्ट किया है, जिसमें 814 भारतीय व 283 विदेशी खिलाड़ी हैं।

नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीम के खिलाड़ियों के रिटेन व रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी कर दिया है। इस ऑक्शन कई बड़े-बड़े खिलाड़ी पूल में उतर रहे हैं, जिसके चलते सभी क्रिकेट फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है।

इस ऑक्शन में कुल 11 खिलाड़ियों ने 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया है। लेकिन इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें शायद ही ऑक्शन में खरीददार मिले। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें इस ऑक्शन में शायद ही खरीदा जाए।

2 करोड़ की बेस प्राइज वाले 3 खिलाड़ी रह सकते हैं अनसोल्ड

1- केदार जाधव

केदार जाधव

आईपीएल इतिहास में तीन ट्राफी जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया। पिछली बार 2018 के ऑक्शन में चेन्नई ने जाधव को 7.80 करोड़ रूपये में खरीदा था।

मगर इस बार उन्होंने जाधव को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया है। अब जाधव ने 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ ऑक्शन में अपना नाम ड्राफ्ट किया है। लेकिन जाधव ने पिछले कुछ सीजनों में फ्रेंचाइजी के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।

जाधव ने पिछले सीजन में 8 मैच खेले थे जिसमें वह सिर्फ 62 रन ही बना पाए थे और उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आए थे। पिछले प्रदर्शनों को देखते हुए शायद ही कोई फ्रेंचाइजी केदार जाधव पर 2 करोड़ रुपये खर्च करे, क्योंकि पूल में फ्रेंचाइजियों के पास बेहतर विकल्प मौजूद हैं।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse