मैदान में तिरंगा लेकर दौड़ी शेफाली, तो बाकी खिलाड़ियों की आंखे हुई नम, वर्ल्ड कप जीतने के बाद महिला टीम इंडिया के जश्न का VIDEO हुआ वायरल

महिला अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत बनाम इग्लैंड (INDWU19 vs ENGWU19) के बीच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को 7 विकेट से शर्मानाक हार थामाई। इस जीत के साथ ही महिला भारतीय टीम ने पहली बार अंडर-19 टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। शेफाली एंड कम्पनी ने 68 रनों के टारगेट को 3 विकेट के नुकसान पर 14वें ओवर में आसानी से हासिल किया। इस बेहतरीन जीत के बाद विश्व कप विजेता टीम का जश्न मनाने का एक शानदार वीडियो बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

महिला टीम ने मनाई जीत की खुशी

Ind vs Eng U-19 Women's T20 World Cup Final Scores: आज मिलेगा वर्ल्ड कप, फाइनल में भारत की पहले बॉलिंग, इंग्लैंड से महाजंग - india vs england final match live scores in

अंडर-19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज यानी 29 जनवरी को इग्लैंड के खिलाफ (INDWU19 vs ENGWU19) टी20 विश्व कप के फाइनल में शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने पहली बार अपना खिताब जीत लिया है। मैन इन ब्लू ने इस खिताबी जीत के साथ आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट यानी खिताब जीतने के सूखे को खत्म कर दिया है।

इंग्लैंड की हार के बाद शेफाली वर्मा एंड कम्पनी का एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, भारत को जीत के लिए सिर्फ 4 रनों की दरकार थी। पारी के 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर सोम्या तिवारी ने गेंद को बाउड्री लाइन के बाहर भेजा।

जिसके बाद इंडिया ने मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। तभी सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से बाहर आकर मैदान पर जोरो से दौड पड़ी और एक-दूसरे को गले और हाथ मिलाकर जीत की बधाई दी। इस दौरान सभी महिला क्रिकेटर के चेहरे पर जीत की खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है।

पहली बार जीता भारतीय टीम ने खिताब

Ind W Vs Eng W U19 Live Score:भारत ने पावरप्ले में 30 रन बनाए, सौम्या और त्रिशा क्रीज पर मौजूद - Ind W Vs Eng W U19 Wc Final Live Score: India

कप्तान शैफाली वर्मा ने टॉस जीतकर इग्लैंड (INDWU19 vs ENGWU19) की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेाबीज करते हुए इग्लैंड की पूरी टीम ताश के पत्तो की तरह मात्र 68 रनों पर ही सिमट गई। इंग्लिश टीम की कोई भी बल्लेबाज भारत की धारधार गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाया और सबसे ज्यादा 19 रन रियाना  मैक्डोनाल्ड के बल्ले से निकले।

इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ढाई के आकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी। मैन इन ब्लू की तरफ से सबसे ज्याद 2-2 विकेट तितस साधु, अर्चना देवी और पारश्वी चोपड़ा ने लिए। इनके अलावा 1-1 विकेट मन्नत, शेफाली और सोनम यादव को मिले। वहीं भारत ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीता।