विश्व विजेता खिलाड़ी पर लगा जान से मार देने की धमकी का आरोप, मुश्किल में फंसा यह भारतीय दिग्गज

भारतीय टीम की विश्व कप विजेता टीम का सदस्य पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगा हुआ है. ऐसा बहुत ही कम होता है कि ऐसे किसी खिलाड़ी पर आपराधिक मामले दर्ज हो. भारतीय टीम के पूर्व सदस्य मुनाफ पटेल अक्सर विवादों में फंस हुए नजर आते हैं. अब वो एक और बड़े विवाद में फंसते हुए नजर आ रहे हैं.

मुनाफ पटेल पर लगा जान से मारने की धमकी देने का आरोप

विश्व विजेता खिलाड़ी पर लगा जान से मार देने की धमकी का आरोप, मुश्किल में फंसा यह भारतीय दिग्गज

वडोदरा में क्रिकेट हितरक्षक समिति के प्रमुख देवेन्द्र सुरती ने नवापुरा पुलिस स्टेशन में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एक अर्जी दिया और कहा कि

” मैं अपनी आवाज क्रिकेट एसोसिएशन में होने वाली भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाता हूँ इसीलिए ये मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. मैं पुलिस को बताना चाहता हूँ की यदि मुझे और मेरे परिवार को कुछ भी होता है तो इसके पूरी तरह से जिम्मेदार मुनाफ पटेल होंगे”

अब अपनी सफाई पेश की मुनाफ पटेल ने

विश्व कप

इस विवाद पर अपनी सफाई पेश करते हुए मुनाफ पटेल ने कहा कि

” बिना वजह मेरा नाम इस विवाद में लाया जा रहा है. मैंने सिर्फ क्रिकेट खेला और सिर्फ उसी पर अपना पूरा ध्यान जीवन में लगाया है. उन्हें चयन से कुछ समस्या है लेकिन मैं टीम का मेंटर हूँ.”

उन्होंने आगे कहा कि

“मेरा चयन में कोई भी हाथ नहीं होता है. मेरा नाम अनावश्यक रूप से इस विवाद में घसीटा जा रहा है. मुझ पर लगे सभी आरोप पूरी तरह से बिलकुल गलत और बेबुनियाद हैं.”

एक समय भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज थे मुनाफ

विश्व विजेता खिलाड़ी पर लगा जान से मार देने की धमकी का आरोप, मुश्किल में फंसा यह भारतीय दिग्गज

भारतीय टीम के लिए मुनाफ पटेल ने 13 टेस्ट मैच और 3 टी20 मुकाबले खेले हैं, जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में मुनाफ पटेल के नाम 70 मैच दर्ज हैं. जिनमें उन्होंने 30.27 के औसत से 86 विकेट हासिल किये थे. टेस्ट क्रिकेट में मुनाफ ने 35 तो टी20 में 4 विकेट अपने नाम दर्ज किये हैं.