भारत-ब्रिस्बेन

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए कुल 294 रन बनाए थे, और भारतीय टीम को जीत के लिए 328 रन का लंबा लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने खेल के चौथे दिन बिना किसी विकेट के नुकसान पर 4 रन बनाए थे. इस दौरान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर टिके हुए थे.

ब्रिस्बेन में शुभमन गिल ने खेली 91 रन शानदार पारी

ब्रिस्बेन-शुभमन गिल-भारतीय टीम

हालांकि खेल के 5वें दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका तब लगा जब उपकप्तान रोहित शर्मा के विकेट का पतन हुआ. इस दौरान मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा भारतीय टीम को एक अच्छी शुरूआत भी नहीं दे सके और महज 7 रन बनाकर चलते बने. हालांकि इसके बाद शुभमन गिल एक तरफ से क्रीज पर डटे रहे.

शुभमन गिल का साथ देने उतरे भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया. दोनों ने मिलकर भारतीय टीम को एक अच्छी शुरूआत दी. इसके बाद तो शुभमन गिल की पारी ने हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने इस मुकाबले में शानदार अर्धशतक ठोकते हुए 146 गेंद में (91) रन जड़ दिए. हालांकि शुभमन गिल शतक लगाने से चूक गए, लेकिन उनकी पारी ने हर किसी को प्रभावित किया.

ऋषभ पंत ने पुजारा के साथ मिलकर फिर खेली तूफानी पारी

ऋषभ पंत-ब्रिस्बेन-भारतीय टीम

शुभमन गिल के विकेट का पतन होने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे, उतरे लेकिन ज्यादा देर तक वो टिक नहीं सके. महज (24) रन बनाकर कमिंस की गेंद पर पेन को कैच दे बैठे. रहाणे के विकेट का पतन होने के बाद पुजारा का साथ देने ऋषभ पंत उतरे. ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी एक बार फिर क्रीज पर जमीं, और दोनों ने सिंगल लेने के साथ बीच-बीच में लंबे शॉट्स लगाने का भी सिलसिला जारी रखा, खासकर ऋषभ पंत ने.

हालांकि ये जोड़ी तब टूटी, जब 56 रन बनाकर पुजारा कमिंस की गेंद पर एलबीडब्यू हो गए. इस दौरान मयंक अग्रवाल खेलने उतरे, लेकिन 9 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर वो भी आउट हो गए.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हावी रही भारतीय टीम

भारतीय टीम-ब्रिस्बेन-ऑस्ट्रेलिया

भारत को खेल के शुरूआत में भले ही कई अहम झटके लगे हों, लेकिन बल्लेबाजों ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और लगातार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हावी रहे. पंत के बल्ले से निकले लंबे चौके-छक्कों ने भारतीय टीम की जीत आसान कर दी थी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट (4) पैट कमिंस ने झटके. लेकिन ऋषभ पंत का अंत तक साथ वाशिंगटन सुंदर दिया.

भारतीय टीम ने 32 साल बाद ब्रिस्बेन में रचा इतिहास

भारतीय टीम-

ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर ने ब्रिस्बेन टेस्ट की गाबा पिच पर आखिर में जो धुंआधार पारी खेली उसने पूरे मैच का नजारा ही पलट दिया. इस दौरान एक तरफ ऋषभ पंत का बल्ला रन उगलता रहा और दूसरी तरफ वाशिंगटन सुंदर का बल्ला तहलका मचाता रहा. लेकिन 22 रन बनाकर सुंदर लियोन की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने पंत के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन मैच खत्म होने से पहले ही वो 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद नवदीप सैनी के साथ मिलकर आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए ऋषभ पंत ने मैच जिता दिया. इस मुकाबले में पंत ने (89) रन बनाए हैं.