india t20

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बाद 5 टी-20 मैचों की सीरीज होनी है। 12 मार्च से शुरू होने वाली सीरीज के लिए भारतीय चयन समिति ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टीम इंडिया मे शामिल हुए खिलाड़ियों की बात करें तो चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव, राहुल तेवतिया, ईशान किशन, वरुण चक्रवर्ती जैसे स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया है।

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, 4 नए खिलाड़ियों को मिला मौका

अहमदाबाद में हने वाले आगामी टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर नजर डाले तो विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, वरुण चक्रवर्ती और राहुल तेवतिया को टीम में शामिल किया गया है। तीन खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिल जबकि वरुण चक्रवर्ती इससे पहले भी चुने जा चुके हैं। हालांकि चक्रवर्ती चोटिल होने की वजह से खेल नहीं पाए थे।

आगामी टी-20 सीरीज से बाहर किए गए भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो संजू सैमसन, मोहम्मद शमी, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों को आगामी T20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। जबकि ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टीम में वापसी करने का मौका मिला है।

भारतीय टी-20 टीम

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, 4 नए खिलाड़ियों को मिला मौका

इंडियन टी-20 टीम; विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर

12 मार्च से अहमदाबाद में शुरू होगी सीरीज

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, 4 नए खिलाड़ियों को मिला मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी-20 सीरीज की बात करें तो सभी पांच मुकाबले सरदार पटेल स्टेडियम अहमदाबाद में खेले जाएंगे। पहला मैच 12 मार्च, दूसरा T20 मुकाबला 14 मार्च, तीसरा 16 मार्च, चौथा 18 मार्च और पांचवा मैच 20 मार्च 2021 को खेला जाएगा, यह सभी मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे। अब देखना दिलचस्प होगा की भारतीय टीम के यह खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।