बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट-bcci

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने श्रृंखला अपने नाम कर ली है. इसके साथ ही अब भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भी भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान चयन समिति की तरफ से किया गया है. शुरूआत की 2 टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया है.

क्योंकि शुरू के दोनों टेस्ट मैच चेन्नई के स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. खास बात तो ये है कि, पहली बार चेतन शर्मा के नेतृत्व में ऐलान की गई इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में चयन समिति ने कई तरह के बदलाव किए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का हुआ ऐलान

इंग्लैंड टीम-भारतीय टीम

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज के समाप्त होते ही भारतीय टीम ने स्वदेश के लिए उड़ान भरा था. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू सीरीज में जो टेस्ट के लिए भारतीय टीम चयनकर्तायों की ओर से चुनी गई है उसमें कई बदलाव देखने को मिले हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज में दोबारा से विराट कोहली को टीम के कप्तान की कमान दी गई है. वहीं दूसरी ओर आस्ट्रेलिया में शानदार कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे को टीम का उपकप्तान घोषित किया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ एक बार फिर टीम में विराट कोहली के साथ ही इशांत शर्मा, हार्दिक पंड्या, ने वापसी की है. जबकि अक्षर पटेल जैसा नाम  भी लिस्ट में देखने को मिला है.

इन 3 बल्लेबाजों को दिखाया गया बाहर का रास्ता

भारतीय टीम

इंग्लैंड के खिलाफ ऐलान की गई शुरूआती 2 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को बाहर का भी रास्ता दिखाया गया है, जिसमें युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ का भी नाम शमिल है. इसके अलावा टीम से बाहर होने वाले प्लेयर्स में हनुमा विहारी, टी नटराजन का भी नाम है. टीम से बाहर किए गए यह तीनों खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे.

बाहर किए गए हनुमा विहारी सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में इंजर्ड हो गए थे. तो वहीं सिर्फ एडिलेड टेस्ट मैच का हिस्सा रहे पृथ्वी शॉ का खराब प्रदर्शन रहा था. इस वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच से बाहर किया गया है. इसके साथ बात करें टी नटराजन की तो उन्हें अनुभवी खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में शामिल किया गया था. लेकिन अब उन्हें भी भारतीय टीम से बाहर किया गया है.

इंग्लैंड के खिलाफ शमी को नहीं मिली जगह, शामिल ये खिलाड़ी

भारतीय टीम-इंग्लैंड सीरीज

इंग्लैंड के खिलाफ घोषित की गई शुरूआती दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद शमी को भी जगह नहीं मिली है. क्योंकि एडिलेड टेस्ट मुकाबले में बल्लेबाजी करते वक्त मोहम्मद शमी की कलाई चोटिल हो गई थी. इस वजह से उन्हें टीम में नहीं जोड़ा गया है.

इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर टीम से जोड़ा गया है. चयन समिति की ओर से इस इनमें श्रीकर भरत, शाहबाज नदीम, अभिमन्यु ईश्वरन और राहुल चाहर को टीम के साथ अतिरक्त खिलाड़ी के तौर घरेलू टेस्ट मैच में शामिल किया है. श्रीकर भरत विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी भी करते हैं.

दरअसल राहुल चाहर और शाहबाज नदीम स्पिन गेंदबाज को विकल्प के तौर पर टीम में शामिल होने का मौका गया है. जबकि अभिमन्यु ईश्वरन ओपनर बल्लेबाज हैं, जो अभी घरेलू क्रिकेट में बंगाल की तरफ से खेलते हैं

इन 5 खिलाड़ियों को भारतीय टीम ने नेट गेंदबाज के आधार पर किया शामिल

भारतीय टीम-इंग्लैंड

इंग्लैंड के खिलाफ नेट गेंदबाजों की लिस्ट में अंकित राजपूत आवेश खान, संदीप वारियर, कृषप्पा गौथम, और सौरभ कुमार को भारतीय टीम में जोड़ा गया है. ये वो खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैदान पर प्रैक्टिस करने में मदद करेंगे. इन 5 खिलाड़ियों में शामिल अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वारियर तेज गेंदबाज, जबकि कृषप्पा गौथम, और सौरभ कुमार स्पिन गेंदबाज हैं.