भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस श्रृंखला का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन में भारत ने जीत लिया. इस मैच के खत्म होने के बाद भारतीय टीम सीधा स्वदेश के लिए रवाना हो गयी. भारतीय टीम वापसी करने के बाद घरेलू सीरीज में इंग्लैंड टीम से भिड़ेगी. इस सीरीज में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जिनका प्रदर्शन उनके आगे के करियर को तय करने में मदद करेगा.
ऑस्ट्रलियाई दौरे पर पहुंची भारतीय टीम के कई मुख्य खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं. ऐसे में भारतीय टीम के सामने कई बड़ी मुश्किलें पहले से ही नजर आ रही हैं. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि, चोटिल हुए खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए खेल सकेगे. खैर.. आज की इस रिपोर्ट में हम उन 3 खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे, जिनका इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन उनके आगे के करियर पर निर्भर करेगा.
चेतेश्वर पुजारा
इस खास रिपोर्ट में हम सबसे पहले बात करेंगे, भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की. इस समय पुजारा ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर हैं. एडिलेड टेस्ट मैच में बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद मेलबर्न में उन्होंने थोड़ी अच्छी शुरूआत करते हुए सिर्फ 43 रन ही बना सके.
इसके बाद तीसरे मैच में उन्होंने धमाकेदार वापसी की. सिडनी टेस्ट की पहली पारी में पुजारा ने अर्धशतक ठोका और दूसरी पारी में 77 रन की लंबी पारी खेली. ऐसे में देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा सिर्फ 1 ही मैच में अच्छी पारी खेल सके.
इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि इंग्लैंड की सीरीज में पुजारा का प्रदर्शन उनके करियर के लिए काफी मायने रखता है. जाहिर सी बात है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा. यदि नहीं हुआ तो आने वाले समय में उनके करियर पर ग्रहण लग सकता है.