आईपीएल
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के पहले मैच में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर खुद को एलीट लिस्ट में शामिल कर लिया है। पोलार्ड विश्व क्रिकेट के तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए हैं।

जब से पोलार्ड ने छक्कों की झड़ी लगाई है, तब से क्रिकेट के गलियारों में अलग-अलग प्रकार के 6 के रिकॉर्ड्स की चर्चा चल रही है। इस बीच आप दुनिया की सबसे अमीर Indian Premier league को नजरअंदाज नहीं कर सकते।

आईपीएल में खिलाड़ी बेहद आक्रामक रवैया अपनाते हैं और गगनचुंबी छक्के लगाते नजर आते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको Indian Premier league में हिस्सा लेने वाले उन 5 ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके बल्ले से चौकों से अधिक छक्के निकलते हैं।

5 ऑलराउंडर खिलाड़ी Indian Premier league में लगाते हैं चौकों से अधिक छक्के

1- हार्दिक पांड्या

Indian Premier league

Indian Premier league की सबसे सफल फ्रेंचाइजी के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जो आईपीएल में चौकों से अधिक छक्के लगाते हैं।

अब तक पांड्या ने 2014 से मुंबई इंडियंस के साथ खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया। जिसके बाद अब तक उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए कुल 80 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 29.97 के औसत व 159.26 की स्ट्राइक रेट के साथ 4 अर्धशतकों की मदद से 1349 रन बनाए हैं।

इस दौरान पांड्या के बल्ले से 86 चौके निकले हैं और 93 छक्के निकले हैं। बात कुछ ऐसी है कि हार्दिक अमूमन अपने गगनचुंबी छक्कों के साथ ही अपनी पारी को खत्म करने की ओर देखते हैं, वह एक-एक , दो-दो रन चुराने पर नहीं बल्कि सीधे छक्के लगाने पर विश्वास करते हैं। बता दें, साथ ही पांड्या ने 42 विकेट भी चटकाए हैं।

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse