राजस्थान रॉयल्स ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जो राफेल नडाल को दे सकता है चुनौती, देखे वीडियो

टेनिस दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने हाल ही में 13वीं बार फ्रेंच ओपन-2020 का ख़िताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही उन्होंने 20वां ग्रैंडस्लैम जीतकर रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी की. राफेल नडाल को टक्कर देने के लिए अब क्रिकेट खिलाड़ी श्रेयस गोपाल ने अपनी कमर कस ली है. ये हमारा नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स की टीम का मानना है. जिसके बाद गोपाल की एक वीडियो वायरल हो रही है.

वायरल हो रहा श्रेयस गोपाल का वीडियो

राजस्थान रॉयल्स ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जो राफेल नडाल को दे सकता है चुनौती, देखे वीडियो

राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी श्रेयस गोपाल का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह टेनिस खेलते दिख रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में राजस्थान ने लिखा है कि

“राफेल नडाल का फाइनल मुकाबला देखने के बाद, इकलौता शख्स जो फ्रेंच ओपन में राफेल नडाल की विजयी अभियान रोक सकता है.”

सातवें स्थान पर मौजूद है राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जो राफेल नडाल को दे सकता है चुनौती, देखे वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के 13वें सीजन में कुछ टीमों की शुरुआत अच्छी नहीं हुई जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम भी शामिल है. इस टीम ने इस सीजन के हाफ राउंड होने से पहले अभी तक कुल 7 मुकाबले खेल चुकी है.

जिसमें राजस्थान की टीम को 3 में जीत मिली. वही उन्हें 4 मुकाबलों में हार सामना करना पड़ा है. राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर है. अगर उन्हें आईपीएल-2020 के टॉप-4 की तालिका में पहुंचना है तो उन्हें अपने बाकी के सारे मैच जीतने होगे.

मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स के 6 अंक है, वहीँ उनका नेट रनरेट -0.872 का है. इस सीजन में देखा जाए तो यह टीम एक संतुलित टीम के रूप में देखी जा रही है. क्योंकि इस टीम के पास युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद है.

श्रेयस गोपाल ने की सधी हुई गेंदबाजी

राजस्थान रॉयल्स ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जो राफेल नडाल को दे सकता है चुनौती, देखे वीडियो

राजस्थान रॉयल्स टीम के स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल ने इस सीजन में अपने पहले ही मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 ओवर के स्पेल में 38 रन देकर 1 विकेट झटका था. वही उन्हें अपने दूसरे मुकाबले में कोई भी विकेट नहीं मिला. वही अपने चौथे मुकाबले में उन्हें आरसीबी के खिलाफ एक और विकेट मिला.

लेकिन उन्होंने अभी तक इस सीजन में सबसे सटीक गेंदबाजी डालकर टीम के लिए अच्छी भूमिका निभाई है. उन्हें एक बार फिर मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन देकर 2 विकेट झटके. वही बुधवार को होने वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कितने विकेट मिलते हैं, ये देखना दिलचस्प होने वाला है और उनकी टीम इस मैच में जीतकर इस सीजन की चौथी जीत अपने नाम कर पाएंगी की नहीं.