इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में कोलकात नाईटराइडर्स की कप्तानी कर रहे दिनेश कार्तिक ने अपना पद छोड़ दिया है. कार्तिक की जगह अब इयोन मॉर्गन केकेआर की कप्तान के रूप में काम करेंगे. हालांकि दिनेश कार्तिक के कप्तानी से हटने की अटकलें काफी समय पहले से ही शुरू हो गई थी. टीम इंडिया के क्रिकेटर मनोज तिवारी ने 12 दिन पहले ही उनके कप्तानी से हटने की आकांश जता दी थी.
मनोज तिवारी ने की थी कार्तिक के लिए भविष्यवाणी
टीम इंडिया के खिलाड़ी मनोज तिवारी इस सीजन में किसी टीम से नहीं खेल रहे हैं लेकिन वो बतौर क्रिकेटर एक्सपर्ट क्रिकबज के साथ जुड़े हुए हैं. मनोज तिवारी ने 4 अक्टूबर को ही इस बात की आकांश जताई थी कि दिनेश कार्तिक को कप्तानी से हटाया जा सकता है और उनकी जगह इयोन मॉर्गन कप्तानी संभाल सकते हैं.
अब 12 दिन बाद मनोज तिवारी की ये बात सही साबित हो गई. जिसे उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस को बताया. मनोज तिवारी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि
बीच सीजन में केकेआर जैसी बड़ी टीम की कप्तानी छोड़ने के लिए हिम्मत की जरुरत होती है. मुझे उम्मीद है कि दिनेश कार्तिक बतौर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
With Eoin Morgan taking over #KKR‘s captaincy from Dinesh Karthik, guess who called it long before this news broke!?@tiwarymanoj and his crystal ball ??#CricbuzzLIVE #DineshKarthik #EoinMorgan
@My11Circle https://t.co/9HbjjPlnf9
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 16, 2020
इरफ़ान पठान ने कहा- कहीं राह ना भटक जाए केकेआर?
दिनेश कार्तिक के कप्तानी छोड़ने पर इरफ़ान पठान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि
“बीच सीजन में कप्तान का बदलना टीम के खिलाड़ियों केलिए सहज नहीं होता. उम्मीद है कि कोलकाता नाईटराइडर्स यहां से राह नहीं भटकेगी. केकेआर प्लेऑफ की रेस में है.”
Mid season change in Captaincy is never a comfortable situation for the team members. Hope #kkr doesn’t go astray from here. They are very much in the race for the playoffs! #DineshKarthik #Eoinmorgan
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 16, 2020
आकाश चोपड़ा कुछ ये लिखा?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने दिनेश कार्तिक के अचानक केकेआर की कप्तानी छोड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि
“कोलकाता नाईटराइडर्स का आज मुकाबला है और उन्होंने ये फैसला लिया है. इयोन मॉर्गन की इंडियन प्रीमियर चोपड़ा-2020 में फॉर्म वैसी नहीं है. जितनी उनसे उम्मीद है. टूर्नामेंट में एक और टीम है जिसका विदेश कप्तान ख़राब फॉर्म से जूझ रहा है.”
They have a game tonight. And while it’s their decision to make, Morgan’s batting form has left a lot to be desired in #IPL2020 There’s another team in the competition that’s struggling with their overseas captain’s form. https://t.co/GiQOvH7nJo
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 16, 2020