आईपीएल-2020 खेले गए 13वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच रोमांच से भरा हुआ रहा. इस मुकाबले में दोनों ही टीम से बड़े-बड़े शॉट देखने को मिले थे. लेकिन इस मैच के बाद आईपीएल-2020 में मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुँच गई है. तो वही इन भारतीय खिलाड़ियों ने पर्पल और ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा किया.
मयंक अग्रवाल ने पेश की ऑरेंज कैप की दावेदारी
गुरूवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रन से हराकर, आईपीएल-2020 में अपनी एक ओर जीत दर्ज की. इसी बीच किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 18 गेंदों पर 25 रन बनाए.
भले ही कप्तान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल अपनी टीम को जिता नहीं सके. लेकिन मयंक अग्रवाल ने इस मैच के बाद ऑरेंज कैप की दावेदारी में नंबर-1 का स्थान अपने नाम कर लिया है. वही उनके नाम अभी तक कुल 246 रन शामिल है.
वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल के अभी तक कुल 239 रन बनाए है. जिसके बाद ऑरेंज कैप की रेस में उन्हें दूसरे स्थान पर देखा जा सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डू प्लेसिस ने 173 रनों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है.
किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी के पास है पर्पल कैप
आईपीएल-2020 के 13वें मुकाबले को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया था. जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने किंग्स इलेवन को हराकर अपने नाम एक शानदार जीत दर्ज की.
लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में अपने 4 ओवर के स्पेल में 36 रन देकर 1 विकेट झटका. वही मोहम्मद शमी 8 विकेट की मदद से पर्पल कैप की लिस्ट में नंबर-1 का स्थान प्राप्त कर लिया है.
वही इस लिस्ट में दूसरे स्थान में दिल्ली कैपिटल्स के तेज़ गेंदबाज कगिसो रबाड़ा और तीसरे स्थान शेल्डन कॉटरेल मौजूद हैं. जिनके खाते में 6-6 विकेट मौजूद है. 5-5 विकेट की मदद से युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और सैम करन का नाम मौजूद हैं.
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-2020 में दर्ज की अपनी दूसरी जीत
आईपीएल-2020 में अभी तक एक से बड़कर एक मुकाबले देखने को मिले है, वही गुरूवार को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 48 रन से हरा दिया. जिसके बाद उन्होंने इस आईपीएल-2020 के 13वें सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 49 रन से हराया था.