टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन उनके फैन्स उन्हें आईपीएल-2020 के 13वें सीजन में खेलते देखना चाहते थे. लेकिन उनकी टीम इस आईपीएल के पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे बनी हुई है. वही आने वाले समय में महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल में एक बड़ा इतिहास रचते हुए देखा जा सकता हैं.
धोनी आईपीएल में खेल चुके है कुल इतने मुकाबले
महेंद्र सिंह धोनी को अपनी इमानदारी और शांत स्वाभाव के लिए जाना जाता हैं. लेकिन भारतीय टीम के कप्तान रहते हुए महेंद्र सिंह धोनी कई बड़े अपनी टीम भारतीय टीम को जिताए हैं. वही उन्होंने कई मुकाबलों में मैच जिताऊ पारी खेली हैं.
धोनी जहां भारतीय टीम को कई बड़े मुकाबले और ख़िताब जिता चुके हैं. वही उन्होंने आईपीएल में कुल 194 मैच खेलते हुए, अपनी टीम को कई ख़िताब जिताए है. धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स जरुर आईपीएल-2020 में कुछ खास नहीं कर पा रही हैं.
लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के पास इतनी काबिलियत है कि वो अपनी टीम को किसी भी बड़े मुकाबले में आगे तक ले जा सकते हैं. क्योंकि इससे पहले वो ऐसा करते हुए देखे गए है. धोनी को पूरी दुनिया में कप्तान कूल के नाम से भी जाना जाता है.
आईपीएल में बना गये एक नया इतिहास
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा गया है. साथ ही उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के हर सीजन में टॉप चार में देखा गया है. जो चेन्नई की टीम के लिए बहुत बड़ी बात हैं.
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में अभी तक कुल 194 मैच खेलकर 137.89 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4476 रन अपने नाम किए हैं. वही इनके नाम 23 अर्द्धशतक शामिल है. उन्होंने कुल 299 चौके और 212 छक्के जड़े हैं. आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा हैं.
चेन्नई ने आईपीएल में जीते है कुल इतने टाइटल
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल के हर सीजन में टॉप-4 में देखी गई हैं. वही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल के हर सीजन में अच्छा प्रदर्शन करके, अपनी दावेदारी अच्छी टीमों में शामिल की है. महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम को तीन बार आईपीएल का ख़िताब जिता चुके है. जिसमें साल 2010, 2011 और साल 2018 शामिल हैं.