इंग्लैंड में हाल में खत्म हुए रोमांचक क्रिकेट लीग द हंड्रेड (The Hundred) का सफलतापूर्वक अयोजन किया जा चुका है। जिसमें कई देशों के महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस सीजन में ओवल इनविंसिबल ने साउथर्न ब्रेव को 48 रन से मात देकर खिताब अपने नाम किया।
यह वही साउथर्न ब्रेव है जिसके लिए भारतीय महिला खिलाड़ी स्मृति मंदाना अपने बल्ले का जौहर दिखाती हैं। वैसे आपको बता दें कि द हंड्रेड में स्मृति समेत कुल 5 भारतीय खिलाड़ी खेलती हैं। आज हम उन्हीं खिलाड़ियों की बात करेंगे, आखिर इस लीग में उनका प्रदर्शन कैसा रहा।
इन 5 भारतीय महिलाओं का The Hundred में प्रदर्शन
1. स्मृति मंदाना
The Hundred में साउथर्न ब्रेव टीम का हिस्सा स्मृति मंदाना ने सीजन में कुल सात मैच खेले हैं। जिनमें इंग्लैंड की मुश्किल पिचों पर उनके बल्ले ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इन मैचों में उनके बल्ले से 27.83 की औसत से कुल 167 रन निकले हैं।
आपको बताना चाहेंगे कि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133.60 का रहा। साथ ही 2 अर्धशतक भी उन्होंने लगे और उनका उच्चतम स्कोर 78 का था। मंदाना ने इस दौरान 17 चौके और 6 छक्के भी लगाए हैं। छक्कों के मामले में अपनी टीम की तरफ से वो संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।