क्या आप जानते हैं इन 7 भारतीय खिलाड़ियों की इन छुपी हुई प्रतिभा के बारे में, दिग्गजों भी लिस्ट में शामिल
Prev1 of 7
Use your ← → (arrow) keys to browse

हर इंसान को किसी को किसी न किसी चीज का शौक होता ही है। अब ऐसे में चाहे आम इंसान हो या सेलिब्रिटी, सभी में एक से ज्यादा प्रतिभाएं तो मौजूद ही होती हैं। ऐसे में अगर हम अपने खिलाड़ियों की बात करें तो बहुत से खिलाड़ी (Player) हैं जिनमें क्रिकेट के अलावा भी कई और प्रतिभाएं मौजूद हैं।

हमेशा ऐसा कहा जाता है कि प्रतिभा और शौक को आप अपना पेशा बना लेते हैं तो सफलता आपके कदमों में होती है। मगर हमारे क्रिकेटर्स के साथ ऐसा नहीं है, उनमें क्रिकेट के अलावा भी बहुत सी प्रतिभाएं मौजूद हैं, हां प्रसिद्ध वो क्रिकेट खेलने की वजह से ही हैं। कुछ के शौक को सुनकर तो आप खुद भी हैरान हो जाएंगे। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही भारतीय खिलाड़ियों के बारे में।

ये भारतीय Players हैं प्रतिभाशाली

7. रविन्द्र जडेजा (घुड़सवारी)

jadeja

रवींद्र जडेजा ने हर बार अपनी बल्लेबाजी व गेंदबाजी के साथ ही फील्डिंग से सभी को हैरान करने के शौक के साथ ही घुड़सवारी का भी काफी शौक है। गुजरात में जन्मे जडेजा घुड़सवारी के इतने शौकीन हैं कि उन्हें जब भी क्रिकेट से फुर्सत मिलती है वो अपने इस शौक को पूरा जरूर करते हैं।

स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी का क्रिकेट करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। लेकिन, अब वह अपने करियर के शिखर पर हैं। आपको बता दें कि जडेजा के फॉर्म हाउस में कई घोड़े हैं। जडेजा के पास गंगा और केसर नाम के दो घोड़े हैं. दरअसल एक बार भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई थी। जडेजा का घुडसवारी प्रेम वहां जाग गया और उन्होंने फिर उन्होंने समुद्र के किनारे रेत पर जमकर घुड़सवारी की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravindra jadeja (@ravindra.jadeja)

Prev1 of 7
Use your ← → (arrow) keys to browse