3. सचिन तेंदुलकर (58 छक्के)
क्रिकेट के भगवान के नाम से संबोधित किए जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा अन्तराष्ट्रीय मैच, सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन के साथ ही सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक और अर्धशतक भी दर्ज हैं. 90 के दशक में उन्होंने अकेले अपने कंधे पर टीम इंडिया की उम्मीदों को ढोया है. लगभग 35 हजार से ज्यादा रनों के मालिक सचिन के बल्ले से ही एकदिवसीय क्रिकेट का पहला दोहरा शतक निकला था.
उन्होंने यह पहला शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था. अंतरराष्ट्रीय के साथ ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के लिए भी धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इस मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाज ने 24 की उम्र तक 58 अंतरराष्ट्रीय छक्के जड़े थे. उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 195 छक्के लगाए थे. धोनी के आने से पहले Indian बल्लेबाज द्वारा वनडे में सबसे ज्यादा छक्के उनके ही नाम थे.