भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता AIIMS में भर्ती, हुई बहुत गंभीर बीमारी

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार को आईपीएल के दौरान चोटिल होने के कारण उन्हें इस सीजन को छोड़ना पड़ा. वही अब उनके पिता को कैंसर की इकायत आ गई है. जिसके कारण अब उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) में भर्ती कराया गया है.

कौन है भुवनेश्वर कुमार के पिता और उन्हें क्या हुआ ?

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता AIIMS में भर्ती, हुई बहुत गंभीर बीमारी

इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल करने वाले भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का परिवार मेरठ के गंगानगर में रहता है. उनके पिता किरणपाल सिंह को पिछले दिनों में दर्द की शिकायत हुई थी. जिसके बाद उन्होंने मेरठ के अलावा दिल्ली में भी जांच कराई.

जांच रिपोर्ट में कैंसर की पुष्टि हुई. जिसके बाद उनके पिता किरणपाल सिंह ने बताया कि डॉक्टरों ने कीमोथेरेपी की है. कोरोना व डेंगू के बढते प्रकोप को देखते हुए उन्हें फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें घर पर ही आराम करने की सलाह दी है.

भुवनेश्वर कुमार के पिता किरणपाल सिंह ने इलाज के लिए विदेश जाने की सूचनाओं को ख़ारिज करते हुए किरणपाल सिंह ने कहा कि फिलहाल उन्हें विदेश जाने की कोई आवश्यकता नहीं है. देश में ही अच्छे डॉक्टर और संस्थान हैं और वह एम्स में इलाज करा रहे हैं.

इस तरह चोटिल हुए थे भुवी

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता AIIMS में भर्ती, हुई बहुत गंभीर बीमारी

मौजूदा समय में संयुक्त अरब अमीरात ( यूएई ) में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग-2020 में भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स  हैदराबाद की ओर से खेलते हुए चोटिल हुए थे. वही अब वह आईपीएल-2020 के 13वें सीजन से अब बाहर हो चुके हैं.

उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के इस सीजन में उन्होंने अभी तक कुल 4 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए थे. वही उन्हें इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में चोट से गुजरना पड़ा था. जिसके बाद वो मैदान पर वापसी नहीं कर सके.

वही उन्होंने आईपीएल में अभी तक कुल 121 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 23.92 की औसत से उन्होंने 136 विकेट अपने नाम किए है. वही उन्होंने आईपीएल के इतिहास में अभी तक कुल 8 मेडन ओवर डाले हैं.

भुवनेश्वर का इंटरनेशनल करियर है शानदार

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता AIIMS में भर्ती, हुई बहुत गंभीर बीमारी

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 21 टेस्ट खेलकर 26.1 की औसत से 63 विकेट लिए है. वही वनडे में 114 मैच खेलकर 34.61 की औसत से 132 विकेट झटके और टी20 की बात करे तो उन्होंने इस फॉर्मेट में 43 मैच खेलकर 26.54 की औसत से 41 विकेट अपने नाम लिए है.