आकाश चोपड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के इस सीजन में मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया. रविवार को हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने शानदार 53 रनों पारी खेली. जो इस पिच पर कर पाना बहुत मुश्किल था. लेकिन सूर्यकुमार फिर भी डटे रहे. जिसपर आकाश चोपड़ा ने उनके लिए कुछ ऐसी बात कही, जो आप भी जानना चाहिए.

आकाश चोपड़ा ने सूर्यकुमार को बताया अगला चैम्प

आकाश चोपड़ा ने किया दावा इस साल के अंत तक ये खिलाड़ी बन जायेगा भारतीय टीम का हिस्सा

आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस के टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार इस सीजन में अपनी के सभी खिलाड़ियों में सबसे रन बनाने वाले खिलाड़ी है. उन्होंने अभी तक 7 मुकाबले खेलकर 233 रन बनाए है. वही मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम उन्हें आगे भी इसी तरह प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं.

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनेल पर एक वीडियो को पोस्ट करते हुए सूर्यकुमार यादव के लिए कहा कि

“मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव रविवार को हुए मुकाबले में एक गेम चेंजर के रूप में नज़र आए है. जिस तरह से वो बल्लेबाजी कर रहे है फिर चाहे उनके शॉट्स हो, फ्लिक या फिर कट शॉट्स हो.”

चोपड़ा ने यादव को टीम इंडिया का हिस्सा बताया

आईपीएल 2020

उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि

“जिस तरह केक पर आईसिंग की जाती है और सबसे ऊपर चेरी रखी होती है. कुछ उस तरह ही सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह कगिसो रबाड़ा की गेंद पर फ्लिक करके छक्का लगाया था वो देखते ही बन रहा था. उस छक्के को देखकर मैं इतना खुश हुआ कि मैं अपनी ख़ुशी जाहिर नहीं कर सकता. लेकिन मैं ये जरूर कहूँगा कि इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के लिए खेलना चाहिए.”

मेरे दिल से निकलने वाली बात सच होंगी

आकाश चोपड़ा ने किया दावा इस साल के अंत तक ये खिलाड़ी बन जायेगा भारतीय टीम का हिस्सा

पूर्व भारतीय टीम के बल्लेबाज और मौजूदा समय में एक कमेन्टर की भूमिका निभा रहे आकाश चोपड़ा ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी को देखकर आगे कहा कि

मैं कह रहा हूँ कि इस साल के खत्म होते-होते, ये खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा होगा और मुझे लगता है कि वो टीम इंडिया के लिए कई मैच खेलेगे. इस खिलाड़ी के लिए ये बात मेरे दिल से निकल रही है और मैं चाहता हूँ कि सही हो. 

वही इस सीजन में मुंबई इंडियंस की बात कि जाए तो उन्होंने अभी तक 7 मुकाबले खेले है, जिसमें उनके हाथ 5 जीत और 2 हार लगी है. फिर भी पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस की टीम 10 अंक के साथ पहले स्थान पर कायम है.