भारतीय टीम के दिग्गज Player महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त की शाम जैसे ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया और उसके नीचे लिखा कि 7:29 से अब मुझे लोग रिटायर माने. तब उनके सभी प्रशंसक काफी दुखी हो गए थे. साथ ही उनके फैन्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर थी. कि धोनी ने बिना फेयरवेल मैच खेले ही संन्यास का ऐलान कर दिया. जिसके कुछ देर बाद ही भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी सोशल मीडिया के जरिए लिखते हुए कहा की अब से मुझे भी रिटायर ही माना जाए.
महेंद्र सिंह धोनी जैसा सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं हैं बल्कि एक पूरी किताब हैं. जिनकी कप्तानी में भारत ने आईसीसी की सभी 3 ट्रॉफीयों को अपने नाम किया था. लेकिन, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे कई और दिग्गज खिलाड़ी हैं. जिन्हें भी फेयरवेल मैच खेले बिना ही संन्यास लेना पड़ा. तो आज हम इस लेख के जरिए जानते हैं कि वो कौन से खिलाड़ी हैं जिन्हें फेयरवेल मैच के बिना ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा.
ये पांच दिग्गज Player हैं इस लिस्ट में
1. युवराज सिंह
सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने बिना फेयरवेल मैच खेले ही टीम को अलविदा कह दिया था. छह गेंदों पर छह छक्के लगाना कोई बाएं हाथ का खेल नहीं हैं लेकिन युवराज सिंह जैसे Player के लिए यह बाएं हाथ का खेल ही था. बाएं हाथ के आलराउंडर की भूमिका निभाने वाले युवी एक धाकड़ और आक्रामक बल्लेबाज थे. युवराज सिंह ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. फिर जाए 2007 का टी20 विश्व कप हो या फिर 2011 का आईसीसी विश्व कप.
इस दौरान युवराज सिंह को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन 2019 के विश्व कप में जगह ना मिलने के बाद उन्होंने 10 जून को अपने संन्यास का ऐलान कर दिया. युवी की करियर की बात की जाए तो युवराज सिंह ने 19 टेस्ट खेलते हुए 1900 रन बनाए, वनडे में 304 मैच खेले और 8701 रन जड़े. वहीं टी20 में तो उनका कोई सानी ही नहीं था.