विराट के अलावा इस साल भारतीय बल्लेबाजों का रहा हैं बुरा हाल, देखे रिकॉर्ड
Colombo : India's captain Virat Kohli, center, leaves the ground with his teammates after their win in the first test cricket match against Sri Lanka in Galle, Sri Lanka, Saturday, July 29, 2017. Indian won the match by 304 runs. AP/PTI(AP7_29_2017_000063B)

भारत के लिए इस साल में विदेशी मैदानों पर टेस्ट श्रृंखला निराशाजनक ही रही हैं। अगर बात टॉप आर्डर बल्लेबाजों की कि जाए तो विराट कोहली को छोड़ सबका बुरा हाल हैं। भारत ने इस साल दो बड़ी क्रिकेट टीमों से टेस्ट श्रृंखला उनकी मेजबानी में खेली हैं।

विराट के अलावा इस साल भारतीय बल्लेबाजों का रहा हैं बुरा हाल, देखे रिकॉर्ड
Pic credit: Getty images

तीन टेस्ट मुकाबले की श्रृंखला साउथ अफ्रीका के विरुद्ध । उसके बाद 1 अगस्त से शुरू हुई 5 टेस्ट मुकाबलो की श्रृंखला में इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 2 टेस्ट मुकाबले। इन पांचों टेस्ट मुकाबलो में भारत को सिर्फ एक में जीत मिली जो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबले में मिली थी।

विराट के अलावा इस साल भारतीय बल्लेबाजों का रहा हैं बुरा हाल, देखे रिकॉर्ड
Pic credit: Getty images

विराट इस साल अपने बल्ले से 500 से अधिक रन मार चुके हैं और अगर किसी बल्लेबाज ने उनका साथ दिया होता तो जीत हार की कहानी कुछ और होती। इस साल के इन 5 टेस्ट मुकाबलो की 10 इनिंग्स में भारतीय बल्लेबाजों ने 6 दफा अर्धशतक से ऊपर की पारी खेली हैं। जिसमें 4 पारियां कप्तान विराट कोहली के बल्ले से आई हैं। आपको बता दे की साउथ अफ्रीका दौरे पर विराट श्रृंखला के सबसे टॉप स्कोरर रहे थे। इंग्लैंड के खिलाफ भी पहले दो मुकाबलो में अब तक विराट ही टॉप स्कोरर हैं।

आइए नजर डालते हैं 2016 से ले अब तक भारतीय बल्लेबाजों के भारत और भारत से बाहर के प्रदर्शन पर

जनवरी 2016 से भारत में खेले गए टेस्ट मुकाबलो में प्रदर्शन

विराट के अलावा इस साल भारतीय बल्लेबाजों का रहा हैं बुरा हाल, देखे रिकॉर्ड
Pic credit : AP Photo/Aijaz Rahi

विराट कोहली ने 2016 जनवरी से अब तक भारत में खेले गए 15 टेस्ट मुकाबलो में 80.95 की औसत से कुल 1862 रन मारे हैं। जिसमें 7 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनके अलावा दूसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा हैं जिन्होंने कुल 17 टेस्ट मुकाबलो में 60.74 की औसत से कुल 1640 रन मारे हैं। जिसमें 5 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।

विराट के अलावा इस साल भारतीय बल्लेबाजों का रहा हैं बुरा हाल, देखे रिकॉर्ड
Pic credit: cricleofcricket.com

यानी 2016 से अब तक घर पर भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 21 शतक मारे हैं।

जनवरी 2016 के बाद श्रीलंका और वेस्टइंडीज में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन

Dhawan hits century in first session against afghan, here's the list
Pic credit: NDTV

यहाँ रनों के मामले में सबसे आगे भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैं। इन्होंने कुल 6 टेस्ट मुकाबलो में 62.00 की औसत से 496 रन मारे हैं। यहां दूसरे नंबर पर भारत की टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्ये रहाणे है। इन्होंने कुल 7 टेस्ट मुकाबलो में 94.40 की औसत से कुल 472 रन मारे हैं।

विराट के अलावा इस साल भारतीय बल्लेबाजों का रहा हैं बुरा हाल, देखे रिकॉर्ड
Pic credit: cricleofcricket.com

यानी इन दोनों जगह मिला भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 11 शतक मारे हैं।

साल 2018 में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में चल रहे टेस्ट श्रृंखला में प्रदर्शन

कोहली
Pic credit: Getty images

यहां भी विराट कोहली का ही जलवा देखने को मिला हैं। इन दोनों जगह पर खेले गए टेस्ट मुकाबलो को मिला विराट कोहली ने 5 टेस्ट मैच में 52.60 की औसत से 526 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर पुजारा हैं जिन्होंने कुल 4 टेस्ट मुकाबलो में 14.75 की औसत से 118 रन बनाए हैं।

विराट के अलावा इस साल भारतीय बल्लेबाजों का रहा हैं बुरा हाल, देखे रिकॉर्ड
Pic credit: cricleofcricket.com

इन दोनों जगह भारतीय टॉप आर्डर मात्र दो शतक मार पाया हैं और दोनों ही शतक कोहली के बल्ले से निकले हैं।