4. विराट कोहली (160 रन)
भारत के कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली के पारी का जिक्र भी इसमें है. जब भारत की टीम साउथ अफ्रीका का दौरा करने के लिए 2018 में गयी तो कप्तान कोहली बहुत अच्छे लय में नजर आ रहे थे. उसी दौरान ही उन्होंने इस बड़ी पारी को खेला था.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में विराट ने तीसरे वनडे के दौरान 160 रनों की पारी खेली. जहाँ पर उन्होंने अकेले टीम के सभी खिलाड़ियों के रन मिलाकर भी उससे ज्यादा बनाये थे. जिसके बाद ही उस मैच में भारत ने अपनी पकड़ भी बहुत मजबूत कर लिया था.
विराट कोहली के उस पारी के साथ ही भारत ने साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज में अपना दावा मजबूत किया था. जिसके कारण ही उनकी इस पारी की अहमियत और बढ़ जाती है. भविष्य में विराट कोहली से ऐसी पारियों की उम्मीद और ज्यादा है.